New Chief Justice of India: सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ देश के 50वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बन गए हैं. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने जस्टिस चंद्रचूड़ को पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ भी देश के सीजेआई रह चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में जस्टिस वाईवी चंद्रचूड़ का बतौर CJI सबसे लंबा कार्यकाल रहा है. वे 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक CJI रहे हैं.
दो साल का रहेगा कार्यकाल
जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर 2024 तक सीजीआई के पद पर रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट के जज 65 साल की उम्र में रिटायर होते हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ ने CJI उदय उमेश ललित की जगह ली है. 11 अक्टूबर को जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की गई थी, जिसपर 17 अक्टूबर को राष्ट्रपति ने अपनी सहमति दी थी.
ऐतिहासिक फैसले
जस्टिस चंद्रचूड़ ने अपने अब तक के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक फैसले दिये हैं या उनमें शामिल रहे हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ कई संविधान पीठ और सुप्रीम कोर्ट की कई बेंच का हिस्सा रहे हैं. इनमें अयोध्या भूमि विवाद, आईपीसी की धारा 377 के तहत समलैंगिक संबंधों को अपराध की श्रेणी से बाहर करने, आधार योजना की वैधता से जुड़े मामले, सबरीमाला, सेना और नौसेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने जैसे फैसले शामिल हैं.
जस्टिस चंद्रचूड़ का अब तक का कार्यकाल
सुप्रीम कोर्ट से पहले जस्टिस चंद्रचूड़ देश के अलग-अलग हाई कोर्ट में नियुक्त रहे हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ 29 मार्च 2000 से 31 अक्टूबर 2013 तक बंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश थे. इसके बाद उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया. जस्टिस चंद्रचूड़ को जून 1998 में बंबई हाईकोर्ट ने वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया था और वह उसी साल अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किए गए थे.
इससे पहले जस्टिस यू.यू. ललित के विदाई समारोह में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा था कि जस्टिस यूयू ललित के उत्तराधिकारी के रूप में उनके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं और उन्हें उम्मीद है कि जो ‘अच्छे काम’ शुरू किए वे उनको जारी रखेंगे.
पहले दिन ग्रे मार्केट में 70 रु प्रीमियम पर शेयर, अबतक 5% हुआ सब्सक्राइब
जस्टिस चंद्रचूड़ के जीवन से जुड़ी कुछ बातें
जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ था. इनके पिता जस्टिस यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के मुख्य न्यायाधीश थे और इनकी माता प्रभा शास्त्रीय संगीतज्ञ हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इनॉमिक्स में बीए ऑनर्स करने किया. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से एलएलबी का कोर्स किया है. फिर अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम और न्यायिक विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है.