Judiciary Vs Govt: न्यायपालिका पर फिर बोले कानून मंत्री रिजिजू, कहा जजो को नहीं लड़ना पड़ता चुनाव, सरकार पर रहती है जनता की नजर | The Financial Express

Judiciary Vs Govt: न्यायपालिका पर फिर बोले कानून मंत्री रिजिजू, कहा जजों को नहीं लड़ना पड़ता चुनाव, सरकार पर रहती है जनता की नजर

Judiciary Vs Govt: केंद्रीय कानून मंत्री ने सोमवार को कहा कि जजो को चुनाव नहीं लड़ना पड़ता है और न हीं उन्हें जनता का सामना करना पड़ता है. जबकि सरकार पर जनता की नजर हमेशा रहती है.

Union Law Minister Kiren Rijiju
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू सोमवार 23 जनवरी को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी 126वीं जन्मजयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे. (PTI Photo)

Union Law Minister Kiren Rijiju Speak again on Indian Judiciary System : न्यायपालिका में जजो की नियुक्ति पर बहस और तेज हो गई है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को कहा है कि जजो को चुनाव नहीं लड़ना पड़ता है और न हीं उन्हें जनता का सामना करना पड़ता है. जजो को जनता चुनकर न्यायपालिका नहीं भेजती है. सरकार और न्यायपालिका के बीच जारी बहस पर रिजिजू ने कहा कि चुनी गई सरकार पर जनता की नजर हमेशा रहती है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में सरकार पर जनता की नजर और बढ़ गई है. जनता के सवालों का भी सरकार को सामना करना पड़ता है. लेकिन न्यायपालिका में जज बनने के बाद ऐसा नहीं है. जजो को चुनाव का सामना नहीं करना पड़ता है और न हीं उन्हें जनता चुनकर भेजती है.

न्यायपालिका के कामकाज पर जनता की रहती है नजर: किरेन रिजिजू

रिजिजू ने कहा कि चूंकि जनता जजो का चुनाव नहीं करती है, इसलिए वे जजो को ‘बदल’ नहीं सकते हैं, जबकि सरकार का चुनाव करने के मामले वह ऐसा कर पाते हैं. उन्होंने न्यायपालिका पर बोलते हुए कहा कि जनता यह सबकुछ देख रही है. जनता न्यायपालिका के फैसलों, काम करने के तौर तरीकों और जजो द्वारा किए गए न्यायिक फैसलों पर पैनी नजर बनाए रखती हैं. न्यायपालिका के कामकाज का आकलन जनता करती है और अपनी राय भी बनाती है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के दौर में कुछ भी जनता से छुपाया नहीं जा सकता है.

Budget Terminology : फिस्कल डेफिसिट, डायरेक्ट-इनडायरेक्ट टैक्स से लेकर विनिवेश तक – वित्त मंत्री के बजट भाषण में आने वाले इन शब्दों का क्या है मतलब?

चीफ जस्टिस ने सरकार से की है अनुरोध: किरेन रिजिजू

रिजिजू ने कहा कि भारत के चीफ जस्टिस ने सरकार से उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है जो जजो पर हमला कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जजो के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे तत्वों पर कार्रवाई करने के लिए चीफ जस्टिस ने सरकार से रिक्वेस्ट की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि चूंकि जजो की अपनी सीमाएं हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अक्सर होने वाली टिप्पणी के खिलाफ जज खुद का बचाव करने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में चीफ जस्टिस ने सरकार से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वालो तत्वों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 23-01-2023 at 21:52 IST

TRENDING NOW

Business News