मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय ने JEE Advanced की परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि JEE Advanced 2020 की परीक्षा 23 अगस्त 2020 को होगी. मंत्री ने 5 मई को छात्रों के साथ वेबिनार के जरिए JEE Mains 2020 की परीक्षा तिथियों का खुलासा किया था.
JEE Mains 2020 की परीक्षाएं 18 से 23 जुलाई के बीच होंगी. अब JEE Advanced 2020 की तारीख सामने आने के बाद अनुमान है कि JEE Mains 2020 का रिजल्ट अगस्त के दूसरे सप्ताह तक आ जाएगा. JEE Advanced 2020 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया JEE Mains 2020 के अंतिम परिणाम और JEE Mains 2020 रैंक घोषित होने के बाद ही शुरू होगी.
JEE Advanced Exam will be conducted on August 23: Ramesh Pokhriyal, Union Human Resource Development Minister pic.twitter.com/mZcgiB26GG
— ANI (@ANI) May 7, 2020
JEE Main 2020 के परिणामों के आधार पर अधिकतम 2.5 लाख छात्र JEE Advanced 2020 का टेस्ट देंगे. JEE Advanced 2020 देश के टॉप प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम यानी प्रवेश परीक्षा है. कुछ ही दिनों में IIT Delhi वास्तविक शिड्यूल को घोषित कर देगा. मंत्री ने NEET की परीक्षा के लिए भी नई तारीख का एलान कर चुके हैं. अब यह परीक्षा 26 जुलाई को होगी.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.