जेपी नड्डा जून 2024 तक बने रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह बोले - भाजपा सबसे लोकतांत्रिक पार्टी | The Financial Express

जेपी नड्डा जून 2024 तक बने रहेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अमित शाह बोले – भाजपा सबसे लोकतांत्रिक पार्टी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक में जेपी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकार किया.

jp nadda
BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी. (Express photo by Prem Nath Pandey)

J P Nadda Gets Extension, To continue as BJP President till June 2024 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी कार्यकारिणी बैठक स्थल पर संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को यह जानकारी दी है. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि उनकी अध्यक्षता में भाजपा को कई अहम चुनावों में जीत मिली है. 

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन मौजूदा पार्टी नेशनल प्रेसिडेंट जेपी नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकार किया. उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और जय प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा 2024 लोकसभा चुनाव में 2019 से भी अधिक बहुमत से जीत हासिल करेगी.

लोकतांत्रिक पार्टी है भाजपा: अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाला दल भाजपा है. जनसंघ की स्थापना से लेकर आज तक भाजपा में बूथ से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के चुनाव हमेशा समय पर पार्टी संविधान के अनुकूल होते रहे हैं. उन्होंने बताया कि जेपी नड्ड़ा के नाम पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वानुमत प्रस्ताव किया और सभी भाजपा के सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनको जून 2024 तक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार किया है.

Budget 2023 Railway: नरेंद्र मोदी सरकार में कैसी रही रेलवे की वित्‍तीय सेहत, कमाई बढ़ी या घटी, ऑपरेटिंग रेश्‍यो से समझें

केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम समेत तमाम दिग्गज हुए बैठक में शामिल

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित नगर पालिका परिषद् यानी एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में इसी सोमवार को शुरु हुई. पार्टी की कार्यकारिणी बैठक से पहले दिल्ली में मेगा रोड शो का आयोजन हुआ था. जिसमें पीएम मोदी, तमाम केंद्रीय मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हुए थे. आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा और आखिरी दिन रहा. मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री मोदी कार्यकारिणी स्थल पर पहुंचे. उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के करीब 350 वरिष्ठ नेता इस कार्यकारिणी में शिरकत किए. इनमें पार्टी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री और 35 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हुए.

Shehbaz Sharif Interview : पाकिस्तान के पीएम ने कहा, भारत से तीन जंग लड़कर सीखा सबक, अब अमन के रास्ते तय करेंगे तरक्की का सफर

जेपी नड्डा 2020 में बनाए गए थे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा का 3 साल का कार्यकाल इसी साल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा था. नड्डा जुलाई 2019 में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे. उसके बाद 20 जनवरी 2020 को उन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर पार्टी की कमान संभाली थी. भाजपा के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगातार 3 साल के लिए दो कार्यकाल दिए जाने का प्रावधान है. मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जेपी नड्डा का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 2 दिसंबर 1960 को हुआ था.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 17-01-2023 at 18:18 IST

TRENDING NOW

Business News