Indian Railway Income: Indian Railway ने की कोविड-19 के बाद जबरदस्त कमाई, 10 महीने में लोगों ने खरीदे 54,733 करोड़ के टिकट, मुनाफे में 73% की बढ़ोतरी | The Financial Express

Indian Railway की कोविड के बाद जबरदस्त कमाई, 10 महीने में बिके 54,733 करोड़ के टिकट, 73% बढ़ा मुनाफा

Indian Railway Income: भारतीय रेलवे के रिजर्व्ड पैसेंजर सेगमेंट में 1 अप्रैल, 2022 से 31 जनवरी, 2023 की अवधि के दौरान 42,945 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इसने पिछले वर्ष की समान अवधि में रेलवे की रेवेन्यू में 29,079 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी.

Indian Railway की कोविड के बाद जबरदस्त कमाई, 10 महीने में बिके 54,733 करोड़ के टिकट, 73% बढ़ा मुनाफा
Indian Railway Income: आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 (Economic Survey 2022-23) की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेन की मांगों में आने वाले समय में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी

Indian Railway Income: इंडियन रेलवे (Indian Railway) की अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक यानी 10 महीनों में होने वाली यात्रियों से कमाई में शानदार वृद्धि देखी गई है. फाइनेंशियल ईयर 2023 (Financial Year 2023) के 10 महीनों में रेलवे ने 54,733 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कमाई दर्ज की है. पिछले साल की तुलना में रेलवे के मुनाफे में 73 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल की सामान अवधि में रेवले ने 31,634 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

कोरोना के बाद रेलवे ने किया बाउंस बैक

कोरोना महामारी (Covid-19) के बाद रेलवे की कमाई में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कोविड 19 के पहले के समय में यानी साल 2019 और 2020 के दौरान रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 809 करोड़ थी. लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 में ये आंकड़ा घटकर 125 करोड़ रह गया. हालांकि FY 2021-22 में रेलवे ने बाउंस-बैक किया और इस अवधि में करीब 351.9 करोड़ लोगों रेलवे से सफर किया. आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 (Economic Survey 2022-23) की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रेन की मांगों में आने वाले समय में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

ITC Q3 Result: दिसंबर तिमाही में ITC ने दिखाया दम, नेट प्रॉफिट 23.09 फीसदी बढ़ा

रिजर्व्ड पैसेंजर सेगमेंट में हुई 29,079 करोड़ की कमाई

भारतीय रेलवे के रिजर्व्ड पैसेंजर सेगमेंट में 1 अप्रैल, 2022 से 31 जनवरी, 2023 की अवधि के दौरान 42,945 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. रेलवे ने पिछले वर्ष की समान अवधि में रेलवे की रेवेन्यू में 29,079 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई थी. इसका मतलब यह हुआ कि पिछले FY की तुलना में इस साल रेलवे की रिजर्व्ड पैसेंजर सेगमेंट में 48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

अनारक्षित सेगमेंट में भी बढ़ा मुनाफा

अनारक्षित पैसेंजर सेगमेंट (Unreserved Passenger Segment) में कुल 45,180 लाख यात्रियों ने अप्रैल से जनवरी 2023 तक टिकट बुक कराया है. जबकि 2022 में इसी अवधि के दौरान 19,785 लाख यात्रियों ने टिकट बुक कराया था. इसमें रेलवे ने 128 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 04-02-2023 at 14:14 IST

TRENDING NOW

Business News