
Indian Railways: रेलयात्रियों के लिए बहुत राहत की खबर है. एक दिन पहले यानी 5 जनवरी को रेलवे किराया बढ़ाने को लेकर अफवाहें बड़ी तेजी से फैल रही थी जिसे लेकर इंडियन रेलवे ने खंडन करते हुए कहा कि इस प्रकार का कोई फैसला नहीं लिया गया है. भारतीय रेलवे ने कहा कि यात्री किराए में बढ़ोतरी को लेकर कोई प्रस्ताव भी सामने नहीं आया है, ऐसे में किराया महंगा होने की बात आधारहीन है.
Certain sections of media have reported about possibility of some hike in passenger fares. This news is baseless & without any factual basis. There is no proposal under consideration to increase fares. Media is advised to not to publish or circulate such reports: Indian Railways
— ANI (@ANI) January 5, 2021
आज से शुरू हो रही कई ट्रेनें
कोरोना महामारी के कारण पिछले साल 22 मार्च 2020 से ट्रेनों का सामान्य संचालन बंद है और इस समय विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं. अब रेलवे इन ट्रेनों को फिर से चलाए जाने की कवायद शुरू कर रही है. रेलवे 6 जनवरी से कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है जिसमें मेमू पैसेंजर ट्रेन भी शामिल हैं.
- ट्रेन 63503 बर्धमान-हटिया मेमू पैसेंजर का संचालन 6 जनवरी से शुरू होगा. यह पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन बर्धमान सुबह 06:35 बजे से खुलेगी और शाम 05:30 बजे हटिया पहुंचेगी. हटिया से ट्रेन 63504 के खुलने का समय सुबह 8:10 बजे और बर्धमान पहुंचने का समय रात 8:30 बजे का है. हटिया से इस ट्रेन का संचालन 7 जनवरी से शुरू होगा.
- ट्रेन 63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का संचालन 6 जनवरी से शुरू होगा. ट्रेन 63598 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर 6 जनवरी सुबह 5 बजे आसनसोल से चलकर दोपहर 11:50 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन 63597 जनवरी दोपहर 12:55 रांची से चलकर शाम 06:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
- ट्रेन 63596/56595 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू पैसेंजर 6 जनवरी से शुरू होगी. ट्रेन 63596 आसनसोल से शाम 6:00 बजे से शुरू होकर रात 11:10 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी. ट्रेन 63595 अगले दिन 7 जनवरी को सुबह 3:35 बजे बोकारो स्टील सिटी से खुलेगी और सुबह 08:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
- गोरखपुर से मैलानी के बीच 31 जनवरी तक स्पेशल ट्रेन- नॉर्थ-ईस्टर्न रेलवे ने 6 जनवरी 2021 से 05009/05010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन 05009 गोरखपुर से 6 जनवरी रात 10:20 से खुलेगी और फिर सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ सिटी और लखीमपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 12:15 पर मैलानी पहुंचेगी. मैलानी से ट्रेन 05010 शाम 05:30 बजे शुरू होकर अगले दिन सुबह 06:45 बजे तक गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 31 जनवरी तक चलाई जाएगी.
- लखनऊ से काठगोदाम के लिए ट्रेन होगी शुरू- ट्रेन 05046 छह जनवरी से 31 जनवरी तक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से काठगोदाम के लिए चलाई जाएगी. यह ट्रेन रात 11:25 पर लखनऊ से छूटकर बरेली, पंतनगर, हल्द्वानी होते हुए अगले दिन सुबह 8:05 पर काठगोदाम पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 05044 7 जनवरी से 31 जनवरी तक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को काठगोदाम से लखनऊ के लिए चलाई जाएगी. ट्रेन 05044 काठगोदाम से दोपहर 11:45 बजे छूटकर शाम 07:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
- कानपुर से कासगंज के बीच ट्रेन- 6 जनवरी से नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ट्रेन 05038/05037 कासगंज-कानपुर अनवरगंज-कासगंज स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है. यह 1 फरवरी 2021 तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन कासगंज से दोपहर 01:05 बजे छूटकर फर्रूखाबाद, कन्नौज होते हुए शाम को 06:30 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन कानपुर अनवरगंज से दोपहर 11:10 बजे छूटकर शाम को 04:30 बजे कासगंज पहुंचेगी.
- इसके अलावा ट्रेन 05040/05039 स्पेशल ट्रेन को 6 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक चलाया जाएगा. ट्रेन 05040 कासगंज से सुबह 09:00 से छूटेगी और फर्रूखाबाद, फतेहगढ़ और कन्नौज होते हुए दोपहर 03:10 पर कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन कानपुर-अनवरगंज से दोपहर 02:30 बजे छूटकर कासगंज रात 09:05 पर पहुंचेगी.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.