Indian English pronunciation guides added to Oxford Dictionary for 800 Hindi Words : ‘देश’ (Desh) और ‘बिंदास’ (Bindas) दीया (diya), बच्चा (Diya) और अलमारी (Bachcha) जैसे 800 से अधिक हिंदी शब्दों के उच्चारण दिशानिर्देश यानी प्रोनन्सिएशन ट्रांसक्रिप्शन (Pronunciation transcriptions) और ‘ऑडियो’ (audio) अब ‘ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी’ (Oxford English Dictionary) में उपलब्ध हैं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के मुताबिक इंडियन इंग्लिश (हिंदी शब्दों) ने इस डिक्शनरी में शामिल किए गए प्रोनन्सिएशन के वैश्विक प्रकारों की संख्या बढ़ा कर 16 कर दी है. हाल ही में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने 800 इंडियन इंग्लिश शब्दों को वर्ल्ड इंग्लिश प्रोनन्सिएशन ऑडियो आर्काइव (World English Pronunciation Audio Archive) में शामिल कर देश में 13 करोड़ भारतीयों के भाषायी गैप को भरने का काम किया है.
इंडियन इंग्लिश हमारी प्राथमिकता: डॉ. कैथरीन सैंगेस्टर
ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी (OED) के लिए प्रोनन्सिएशन एडिटर डॉ. कैथरीन सैंगेस्टर ने कहा कि जब से हमने ब्रिटिश और अमेरिकी इंग्लिश के प्रकारों के लिए उच्चारणों के हमारे कवरेज को विस्तारित करने और उसमें ऑडियो शामिल करना शुरू किया है, इंडियन इंग्लिश हमारी एक सबसे बड़ी प्राथमिकता और हमारी सबसे बड़ी चुनौतियों में एक रही है. डॉ. कैथरीन सैंगेस्टर ने कहा कि मैं खुश हूं कि हमने इसकी जटिलता से निपटने के लिए एक ‘ट्रांस्क्रिप्शन मॉडल’ विकसित किया है और अब ओईडी में इंग्लिश के इस अत्यधिक महत्वपूर्ण प्रकार के लिए प्रोनन्सिएशन उपलब्ध करा सकते हैं. डिक्शनरी में जिन अन्य भारतीय शब्दों के प्रोनन्सिएशन का तरीका बताया गया है इनमें ‘दीया, बच्चा और अलमीरा भी शामिल हैं.
डिक्शनरी में हिंदी शब्द जुड़ने से रिसर्च में मिलेगी मदद
ओईडी 2016 से ही इंग्लिश के कई वैश्विक प्रकारों के लिए प्रोनन्सिएशन के अपने तरीकों को विस्तारित कर रहा है. ऑक्सफोर्ड इंग्लिश डिक्शनरी की विश्व इंग्लिश एडिटर डेनिसा सालाजार ने कहा कि भारतीय इंग्लिश के प्रोनन्सिएशन को आईईडी में शामिल किया जाना विश्व में इंग्लिश बोलने वाली आबादी के इस तरह के एक बड़े हिस्से के प्रोनन्सिएशन का दस्तावेजीकरण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह ओईडी को इंग्लिश के वैश्विक प्रकारों पर शोध करने वालों को एक अधिक उपयोगी जरिया उपलब्ध कराएगा.