Republic Day 2023 Parade Live Updates: राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर 74वें गणतंत्र दिवस की भव्य परेड में देश की सैन्य शक्ति और कला-संस्कृति का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. थलसेना, नौसेना, एयर फोर्स और अर्धसैनिक बलों के दस्तों और झांकियों ने देश की सामरिक शक्ति का जोदार प्रदर्शन किया. देश की सभी सेनाओं की सर्वोच्च कमांडर के तौर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड की सलामी ली. इनके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र सरकार के कई विभागों की तरफ से निकाली गई झांकियों ने भारत की समृद्ध कला-संस्कृति की झलक दिखाते हुए विविधता में एकता का संदेश दिया.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने आज सुबह गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के लोगों को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, “गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं. इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं. देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है.” गणतंत्र दिवस की परेड में देश के अलग-अलग राज्यों और सरकार के विभागों की झांकियां निकलती हैं. इसके साथ देश की सेना और सशस्त्र बलों की टुकड़ियां भी परेड में हिस्सा लेती हैं. परंपरा के मुताबिक गणतंत्र दिवस परेड की सलामी राष्ट्रपति द्वारा ली जाती है.
मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी हैं मुख्य अतिथि
मिस्र (Egypt) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी इस बार गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि रहे. यह पहला मौका है जब मिस्र के किसी राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है. गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए. हाल ही में किए गए पुनर्निर्माण और नए नामकरण के बाद दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड हुई.
India 74th Republic Day Parade 2023 Live: {State-Wise Jhanki, Celebrations Live Updates}
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल अलग-अलग राज्यों की झांकियां भी एक-एक करके कर्तव्य पथ से गुजर रही हैं.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं ने भी परेड में हिस्सा लिया. वीरता, कला-संस्कृति, खेल, समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार हासिल करने वाले 11 बच्चे जीप में सवार होकर परेड में शामिल हुए.
कर्तव्यपथ पर बारी-बारी से गुजरते भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के दस्तों ने राष्ट्रपति मुर्मू को सलामी दी.
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की सलामी ले रही हैं.
रिपब्लिक डे परेड (The Republic Parade 2023) की शुरुआत हो चुकी है. इस बार मिस्र (Egypt) के 144 सैनिकों की टुकड़ी भी भारत की गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रही है.
देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गणतंत्र दिवस के मौक पर देश के लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि आज हमें सबसे ज़्यादा ज़रूरत संविधान के बुनियादी सिद्धांतों — न्याय, समानता, आज़ादी, परस्पर भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को बचाने की है.
74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
— Mallikarjun Kharge (@kharge) January 25, 2023
आज हमें सबसे ज़्यादा ज़रूरत संविधान के बुनियादी सिद्धांतों — न्याय, समानता, आज़ादी, परस्पर भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को बचाने की है।
जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/vu2MqZcynC
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गणतंत्र दिवस के मौक पर देश के लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है.
सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 26, 2023
हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है।
आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों।
जय हिंद!
देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हुए देश की संवैधानिक परंपराओं को मज़बूत करने और नये भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करने की अपील की है.
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज का यह दिन सभी भारतवासियों के लिए देश की संवैधानिक परंपराओं को मज़बूत करने और नये भारत के निर्माण के संकल्प के प्रति स्वयं को पुनः समर्पित करने का अवसर है। भारत के सभी संविधान निर्माताओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 26, 2023
गृहमंत्री अमित शाह ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट किया है.
समस्त देशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Amit Shah (@AmitShah) January 26, 2023
आज उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माताओं व वीर जवानों को नमन करता हूँ जिन्होंने देश को आजाद कराने, मजबूत बनाने व इसकी रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। pic.twitter.com/lKZuvpdffF
प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है.
गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। इस बार का यह अवसर इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इसे हम आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान मना रहे हैं। देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए हम एकजुट होकर आगे बढ़ें, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2023
Happy Republic Day to all fellow Indians!