SCO meet in Goa: पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को भारत आने का न्योता, मोदी सरकार ने चीन के विदेश मंत्री को भी बुलाया | The Financial Express

SCO meet in Goa: भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को दिया गोवा आने का न्योता, चीन के विदेश मंत्री को भी बुलाया

Bilawal Bhutto Invited by India: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बेहद आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं.

SCO meet in Goa, Bilawal Bhutto, Bilawal Bhutto Invited by India, Foreign Ministers of China Qin Gang, बिलावल भुट्टो, किन गैंग, बिलावल भुट्टो को भारत आने का न्योता, मोदी सरकार ने चीन के विदेश मंत्री को भी बुलाया
भारत सरकार ने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक के लिए जिन विदेशी नेताओं को न्योता दिया है, उनमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और चीन के विदेश मंत्री भी शामिल हैं. (Photo : ANI)

India invites Bilawal Bhutto for SCO meet: भारत सरकार ने गोवा में होने वाली शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक के लिए जिन विदेशी नेताओं को न्योता दिया है, उनमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और चीन के विदेश मंत्री किन गांग (Qin Gang) भी शामिल हैं. चीन और पाकिस्तान के साथ भारत के तनाव भरे रिश्ते तो लंबे समय से रहे हैं, लेकिन बिलावल भुट्टो ने कुछ ही दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस तरह से बेहद आपत्तिजनक बयान दिए थे, उसे देखते हुए उन्हें भारत की तरफ से औपचारिक निमंत्रण भेजा जाना दिलचस्पी का विषय हो सकता है. SCO के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक 4-5 मई को गोवा में होनी है.

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं भुट्टो

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने पिछले साल दिसंबर में संयुक्त राष्ट्र की बैठक के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी पर बेहद निजी हमला करते हुए आपत्तिजनक बातें कही थीं. भुट्टो ने कहा था, “ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन गुजरात का कसाई जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है.” बिलावल भुट्टो ने न सिर्फ ये आपत्तिजनक बयान दिया, बल्कि भारत के एतराज जाहिर करने और चौतरफा कड़ी आलोचना के बावजूद इस पर खेद तक नहीं जताया. बल्कि इसके बाद भी वे बार-बार अपने विवादित बयानों को सही ठहराने में ही लगे रहे. ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि वे भारत का निमंत्रण स्वीकार करके SCO के गोवा सम्मेलन में आते हैं या नहीं. देखने वाली बात ये भी होगी कि अगर बिलावल भुट्टो भारत आते हैं, तो यहां उनका स्वागत किस तरह से होता है.

Also Read : Earthquake in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8

बिलावल भुट्टो के खिलाफ हो चुके हैं प्रदर्शन

बिलावल भुट्टो के पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद भारत ही नहीं विदेशों में भी कई जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन हुए थे और पुतले जलाए गए थे. बहरहाल, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि बिलावल भुट्टो भारत के न्योते को स्वीकार करके गोवा आएंगे या नहीं. भारत ने 9 सदस्यों वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्षता पिछले साल सितंबर में संभाली है.

Also Read : Delhi NCR Weather Update: दिल्ली NCR के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान, रिपब्लिक डे पर कैसा रहेगा मौसम

भारत में इसी महीने हो रहा है SCO फिल्म फेस्टिवल

भारत में इसी महीने SCO फिल्म फेस्टिवल भी हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान को छोड़कर संगठन के सभी सदस्य देशों ने अपनी फिल्में भेजी हैं. शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन के नौ सदस्यों में भारत के अलावा रूस, चीन, पाकिस्तान, ईरान, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान शामिल हैं. ईरान इस संगठन में हाल ही में शामिल हुआ है और पहली बार बैठक में हिस्सा लेने वाला है. SCO की पिछली बैठक उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 24-01-2023 at 19:32 IST

TRENDING NOW

Business News