India Energy Week 2023: एनर्जी सेक्‍टर में निवेश के लिए भारत का बढ़ रहा है आकर्षण- पीएम मोदी | The Financial Express

India Energy Week 2023: एनर्जी सेक्‍टर में निवेश के लिए भारत का बढ़ रहा है आकर्षण- पीएम मोदी

India Energy Week 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दुनिया भर के निवेशकों से भारत के एनर्जी सेक्टर में निवेश कर फायदा उठाने का आह्वान किया.

Narendra Modi
India Energy Week 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6-8 फरवरी तक आयोजित हो रहे इंडिया एनर्जी वीक कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए. (IE Photo by Jithendra M)

India Energy Week 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ग्रोबल इनवेस्टर्स (Global Investors) से देश के एनर्जी सेक्टर (Energy Sector) में निवेश के अवसरों का फायदा उठाने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने मौजूदा समय में भारत को दुनिया में निवेश के लिए सबसे बेहतर देश जगह बताया है. प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरू में आयोजित किए जा रहे इंडिया एनर्जी वीक (India Energy Week 2023) कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद सोमवार को ये बातें कहीं.

निवेशकों के लिए सबसे बेहतर है भारत : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह के दौरान सोमवार को कहा कि नए बजट 2023-24 में 10 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय यानी कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital expenditure) का प्रावधान किया गया है. इससे ग्रीन एनर्जी, सोलर पावर और सड़क क्षेत्रों को प्रोत्साहन मिलेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आपसे भारत के एनर्जी सेक्टर में सभी अवसरों का फायदा उठाने को कह रहा हूं. उन्होंने संबोधन के दौरान भारत को आज के समय में निवेश के लिए सबसे बेहतर देश बताया है.

पठान ने दूसरे रविवार को कमाए 28 करोड़, इंडियन बॉक्‍स ऑफिस पर 430 करोड़ का आंकड़ा पार

नेट जीरो एमिशन टार्गेट पाने के लिए सरकार ने उठाए कदम

इंडिया एनर्जी वीक कार्यक्रम में कई मंत्री, कॉरपोरेट जगत के दिग्गज और विभिन्न देशों के जानकार हिस्सा ले रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और 2070 तक नेट जीरो एमिशन (Net-Zero Emission) के टार्गेट को हासिल करने के लिए उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया. बजट 2023-24 में नेट जीरो एमिशन के टार्गेट को हासिल करने के लिए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को 35,000 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री बोले- दुनिया में सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता बना भारत

पीएम मोदी ने कहा कि G20 की भारत की मेजबानी में इंडिया एनर्जी वीक पहला बड़ा कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की वजह से आज करोड़ों लोग गरीबी से बाहर निकलकर मध्यम वर्ग की श्रेणी में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैनुफैक्चरर बन चुका है. इसके अलावा, भारत आज दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कच्चे तेल का शोधन करने वाला देश है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत कच्चे तेल की शोधन क्षमता को 25 करोड़ टन सालाना से बढ़ाकर 45 करोड़ टन सालाना करने पर काम कर रहा है.

बजट 2023 से ग्रोथ को मिलेगी स्‍पीड, निवेशकों के पास पोर्टफोलियो मजबूत करने का मौका, कहां और कैसे लगाएं पैसे?

सोलर कुकटॉप से खाना पकाने को मिलेगी नई दिशा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश का गैस पाइपलाइन का नेटवर्क अगले चार-पांच साल में मौजूदा 22,000 किलोमीटर नेटवर्क से बढ़कर 35,000 किलोमीटर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऐसे क्षेत्र को घटाकर 10 लाख वर्ग फुट पर ला दिया है, जहां तेल और गैस की खोज नहीं की जा सकती है. पीएम के मुताबिक इस फैसले से निवेश के अवसर बढ़ेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पेट्रोल में 20 फीसदी एथनॉल मिलाने के लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सोमवार को बेंगलुरू में संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि आज पेश की गई सोलर कुकटॉप (Solar Cooktop) सिस्टम से भारत में ‘खाना पकाने के काम’ को एक नई दिशा मिलेगी.

(इनपुट : भाषा)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 06-02-2023 at 16:04 IST

TRENDING NOW

Business News