India Consumer Sentiment Index: भारत में ग्रॉसरी खरीदने के मामले में लोकल किराना स्टोर आज भी ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है. ये नतीजा इंडिया कंज्यूमर सेंटिमेंट इंडेक्स (CSI) की सर्वे रिपोर्ट में सामने आया है. सर्वे में 86 फीसदी लोगों ने ग्रॉसरी की खरीदारी के लिए लोकल किराना स्टोर को अपनी पहली पसंद बताया है. कंज्यूमर डेटा इंटेलिजेंस कंपनी एक्सिस माय इंडिया ने अपने इस कंज्यूमर सेंटिमेंट इंडेक्स के आंकडे जारी कर दिये हैं. यह सर्वे 10,207 लोगों से किये गए सवाल-जवाब पर आधारित है. इनमें 70% लोग ग्रामीण, जबकि 30% लोग शहरी क्षेत्रों से हैं.
इस सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म से दूर हैं या बहुत कम है. इस रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर में ओवरऑल हाउसहोल्ड के खर्चों में 59% इजाफा हुआ है, जो पिछले महीने की तुलना में 2% ज्यादा है. अक्टूबर में यह आंकड़ा 49% रहा था.
रिपोर्ट की खास बातें
- एसेंसशियल प्रॉडेक्ट की खपत इस महीने में बढ़कर 46% हो गई है, जो अक्टूबर के मुकाबले 2% ज्यादा है.
- डिस्क्रिशनरी प्रोडक्ट्स की खपत में 11% का इजाफा हुआ है, जो पिछले महीने के मुकाबले में 4% अधिक है.
- हेल्थ प्रोडक्ट्स पर लोगों का खर्च करीब 39% बढ़ा है, जो पिछले महीने के मुकाबले 2% ज्यादा है.
- मीडिया कंजप्शन में 21% का इजाफा दर्ज किया गया.
- 7% परिवारों ने बताया कि पिछले महीने के मुकाबले उनकी ग्रोथ 1% का इजाफा हुआ है.
- रिपोर्ट के मुताबिक सर्वे में शामिल हुए लोगों में से महज 2% ही ग्रॉसरी का सामान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मंगवाते हैं. इनमें 17% अमेज़न, तो 15% फ्लिपकार्ट का इस्तेमाल करते हैं.
- यह सर्वे ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया है, इसलिए इसके आंकड़ों को ग्रामीण क्षेत्रों की पसंद के तौर पर देखा जा सकता है.