Booster Dose: हैदराबाद की दवा बनाने वाली कंपनी बॉयोलॉजिकल ई (Biological E) की कोविड वैक्सीन को देश में पहले मिक्स एंड मैच बूस्टर डोज के रूप में मंजूरी मिल चुकी है. कंपनी ने आज शनिवार (4 जून) को इस बात की जानकारी दी है.दवा नियामक डीसीजीआई ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोर्बावैक्स (Corbavax) वैक्सीन को बूस्टर शॉट के रूप में लगवाने की मंजूरी दे दी है. यह वैक्सीन बूस्टर डोज में वे सभी लगवा सकेंगे जिन्हें पहली दो डोज चाहे एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की कोवीशील्ड (Covishield) लगी हो या भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) लगी हो.
Weather Forecast: 5 दिनों तक हीटवेव का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की राज्यों की सूची
अब तक क्या है वैक्सीनेशन की स्थिति
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में 193.96 करोड़ वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है. भारत में 12 साल से ऊपर के सभी को वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है. वहीं प्रीकॉशन डोज की बात करें तो हेल्थकेयर वर्कर्स को 52.83 लाख, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 88.80 लाख, 18-44 वर्ष के आयुवर्ग में 10.20 लाख, 45-59 वर्ष आयुवर्ग में 15 लाख और 60 साल से ऊपर के लोगों को 1.95 करोड़ प्रीकॉशन डोज (बूस्टर डोज) लग चुकी है.
कोरोना संक्रमण की क्या है स्थिति?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में इस समय कोरोना के 22416 एक्टिव केसेज हैं. पिछले 24 घंटे में 3962 नए केसेज सामने आए. हालांकि 2,697 लोग ठीक भी हुए हैं. अब तक कोरोना से 4,26,25,454 लोग ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 98.73 फीसदी है.
(इनपुट: पीटीआई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ट्विटर)