Himachal Pradesh Assembly Elections : हिमाचल में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे, गुजरात का चुनावी कार्यक्रम फिलहाल घोषित नहीं | The Financial Express

Himachal Pradesh Assembly Elections : हिमाचल में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर को, 8 दिसंबर को आएंगे नतीजे, गुजरात का चुनावी कार्यक्रम फिलहाल घोषित नहीं

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को एक साथ मतदान होगा, उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया 17 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी.

Himachal to vote on November 12, results on December 8; no dates for Gujarat yet
चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश का चुनाव कार्यक्रम घोषित किया. लेकिन गुजरात पर कोई जानकारी नहीं दी. (Express/Prem Nath Pandey)

Election Commission Press Conference on Assembly Elections: केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज हिमाचल प्रदेश के लिए चुनावी कार्यक्रम का एलान कर दिया. लेकिन गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के बारे में कोई घोषणा नहीं की. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का काम 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा, जबकि मतदान 12 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को कराई जाएगी और उसी दिन नतीजे घोषित भी कर दिए जाने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए एक साथ मतदान कराया जाएगा. लेकिन उम्मीदों के उलट शुक्रवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम का एलान नहीं किया गया.

हिमाचल प्रदेश में चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम

केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा की, वो इस तरह है :

  • चुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन सोमवार 17 अक्टूबर को जारी किया जाएगा और नामांकन इसी दिन से शुरू हो जाएगा.
  • उम्मीदवारों के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख मंगलवार 25 अक्टूबर रखी गई है.
  • नामांकन पत्रों की जांच का काम गुरुवार 27 मार्च तक खत्म होगा.
  • उम्मीदवारी वापस लेने के लिए शनिवार 29 अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है.
  • सभी 68 सीटों पर शनिवार 12 नवंबर को मतदान होगा.
  • गुरुवार 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी.
  • इलेक्शन कमीशन की तरफ से जारी चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव की पूरी प्रक्रिया शनिवार 10 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी.

Gyanvapi Case: शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं होगी, कोर्ट ने खारिज की मांग

हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों वाली विधानसभा में अभी बीजेपी के 45, कांग्रेस के 20 और अन्य दलों के 3 विधायक हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में इस बार 55 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें से 1.86 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे, जबकि 1.22 लाख वोटर ऐसे हैं, जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है. पूरे प्रदेश में मतदान के लिए 7,881 पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 142 बूथ पूरी तरह से महिला चुनाव अधिकारियों द्वारा और 37 दिव्यांगों द्वारा संचालित किए जाएंगे. हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के 68 विधानसभा क्षेत्रों में 48 जनरल सीटें हैं, जबकि 17 अनुसूचित जाति और 3 अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं.

Vande Bharat Express: दिवाली के बाद देश को मिलेगी 5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस! 10 नवंबर से इस रूट पर शुरू होगी सर्विस

गुजरात पर क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त

गुजरात विधानसभा चुनाव कब कराया जाएगा और इसके लिए चुनावी कार्यक्रम का एलान कब होगा, इस बारे में पूछे जाने पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कोई साफ जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम का एलान करते समय कई पहलुओं का ध्यान रखना पड़ता है, जिसमें कन्वेंशन के अलावा दो चुनावों के बीच के अंतर और मौसम जैसी बातें शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि चुनाव की प्रक्रिया बेहद लंबे समय तक चलती रहे. राजीव कुमार ने कहा कि इस बार आयोग ने आदर्श चुनाव संहिता के लागू रहने की अवधि को घटाकर 57 दिन कर दिया है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 14-10-2022 at 16:23 IST

TRENDING NOW

Business News