Eid-e-Milad-un-Nabi 2022 Date Wishes, Messages: ईद ए मिलाद उन नबी दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा मनाए जाने वाले सबसे अहम त्योहारों में से एक है. ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. इनका जन्म इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के मुताबिक तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मक्का में हुआ था. मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर थे. शिया समुदाय का मानना है कि इसी दिन पैगंबर ने हजरत अली को अपना उत्तराधिकारी चुना था. वहीं, सुन्नी समुदाय पूरे दिन प्रार्थना सभाओं का आयोजन करता है.
ऐसा माना जाता है कि पैगंबर को कुरान का संदेश अल्लाह के फरिश्ते जिब्रील के जरिए मिला था.
5G के लिए हर महीने कितनी चुकानी होगी कीमत? चेक करें Airtel, Jio समेत इन कंपनियों का रिचार्ज प्लान
Eid-e-Milad-un-Nabi 2022: ऐसे दें अपने परिजनों और करीबियों को दें मुबारकबाद
शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के लोगों में इस पर्व को लेकर अलग-अलग मत हैं. इस साल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार शनिवार 8 अक्टूबर की शाम से शुरू होगी और रविवार 9 अक्टूबर की शाम को समाप्त होगी. ईद ए मिलाद उन नबी त्योहार आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मैसेज, कोट्स और इमेजेज भेजकर आप शुभकामनाएं दे सकते हैं.
- सूरज की किरणें,
तारों की बहार,
चांद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
आपका हर पल हो खुशहाल,
उसी तरह मुबारक हो आपको
ईद का त्योहार।
ईद-ए-मिलाद मुबारक।। - आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें।
जैसे चांद का काम है रात में रोशनी देना,
तारों का काम है बस चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद धड़कते रहना,
वैसे हमारा काम है अपनों की सलामती की दुआ करते।।
ईद मुबारक हो
- दीये जलते और जगमगाते रहे
हम आपको इसी तरह याद आते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप चांद की तरह जगमगाते रहें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक - अल्लाह आपको
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के
मुक्कदस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और
आपकी इबादत कबूल करें।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक