Gujarat Panchayat Clerk Paper Leak: गुजरात में पेपर लीक के कारण क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द, 15 आरोपी प्रश्न पत्र के साथ गिरफ्तार | The Financial Express

Gujarat Panchayat Clerk Paper Leak: गुजरात में पेपर लीक के कारण क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द, 15 आरोपी प्रश्न पत्र के साथ गिरफ्तार

Gujarat Paper Leak Case: गुजरात एटीएस ने पेपर लीक मामले में 15 लोगों को प्रश्न पत्र के साथ गिरफ्तार किया है. राज्य में 1,181 पंचायत क्लर्क पद पर तैनाती के लिए 9.53 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

Gujarat panchayat clerk recruitment exam
Gujarat Panchayat Clerk Exam: गुजरात में पेपर लीक के कारण आज सुबह 11 बजे से आयोजित होने वाली पंचायत क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है.

Gujarat Panchayat Clerk Recruitment Exam Postponed after Paper Leak : गुजरात में पेपर लीक के कारण रविवार यानी आज आयोजित कराई जाने वाली पंचायत क्लर्क भर्ती परीक्षा (जूनियर) रद्द कर दी गई है. पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (GPSSB) ने इस भर्ती परीक्षा रद्द की है. इस मामले में गुजरात एटीएस ने 15 लोगों को प्रश्न पत्र के साथ गिरफ्तार किया है. गुजरात पंचायत बोर्ड ने बताया कि गुजरात पुलिस मामले की जांच कर रही है. राज्य के पंचायतों में 1,181 जूनियर क्लर्क के पदों पर तैनाती के लिए आयोजित कराई जाने वाली भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 9.53 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने एप्लिकेशन फार्म भरा था.

वड़ोदरा जिले से 15 आरोपी प्रश्न पत्र के साथ गिरफ्तार

गुजरात पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड यानी एटीएस की टीम राज्य में पिछले पेपर लीक की घटनाओं से जुड़े लोगों पर लगातार नजर बनाए रख रही थी. गुजरात एटीएस एसपी सुनील जोशी ने बताया कि वड़ोदरा (Vadodara) से 15 आरोपियों को प्रश्नपत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया है. राज्य में आज आयोजित कराई जाने वाली पंचायत क्लर्क भर्ती परीक्षा को रद्द करने का फैसला गुजरात सरकार ने किया है. गुजरात एटीएस ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

Union Budget 2023 : इस बार कितना बढ़ेगा भारत का डिफेंस बजट? चीन के मुकाबले कहां खड़े हैं हम?

अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोग गुजरात के नहीं हैं. स्थानीय पुलिस ने संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने में राज्य एटीएस की टीम की मदद की. गुजरात पंचायत बोर्ड के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में बनाए गए 2,995 परीक्षा केंद्रो पर आज सुबह 11 बजे से दोपहर के बीच जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जानी थी.

गुजरात पंचायत सेलेक्शन बोर्ड ने बयान में कहा है कि रविवार 29 जनवरी 2023 की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. गहन पूछताछ के बाद शख्स के पास से गुजरात पुलिस को पंचायत क्लर्क भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र मिला. गुजरात पंचायत बोर्ड ने बताया की पेपर लीक मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करने में जुटी है. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के हित में फैसला लेते हुए राज्य पंचायत बोर्ड ने आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया है. उम्मीदवारों को हुई असुविधा के लिए बोर्ड दुख भी जाहिर की है.

(अपडेट जारी है…)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 29-01-2023 at 10:50 IST

TRENDING NOW

Business News