Gujarat Election 2022, Phase 1 voting Live: गुजरात विधानसभा के लिए मतदान का पहला दौर आज यानी 1 दिसंबर को पूरा हो गया. शाम 5 बजे तक राज्य की 89 विधानसभा सीटों पर कुल मिलाकर 57 फीसदी से ज्यादा मतदान किए जाने की खबर है. हालांकि मतदान के इन आंकड़ों में अंतिम तौर पर थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. राज्य के 19 जिलों में पड़ने वाली 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई, जिनमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. पहले चरण के मतदान के दौरान 14,382 मतदान केंद्रों पर शाम 5 बजे तक मतदान किया गया. राज्य में चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर के तहत 5 दिसंबर को 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. हिमाचल प्रदेश में हो चुके विधानसभा चुनाव के लिए भी मतगणना 8 दिसंबर को ही होगी.
गुजरात विधानसभा के इस चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टीं (AAP) के अलावा बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM), भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) समेत 36 अन्य दलों ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने पहले फेज की सभी 89 सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. 89 में से 88 पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं. इस चरण में कुल 339 निर्दलीय भी चुनाव मैदान में थे. पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान हुआ उनमें से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में 48 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं. 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई थी.
Gujarat Election 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव की हर खबर का अपडेट
गुजरात में पहले दौर का मतदान आज खत्म हो गया, लेकिन सियासत की जंग अब भी जारी है. प्रधानमंत्री मोदी इसी चुनावी जंग को आगे बढ़ाते हुए आज शाम अहमदाबाद में 30 किलोमीटर लंबा रोडशो कर रहे हैं. इस दौरान सड़कों के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. शाम 5 बजे पहले दौर का मतदान खत्म होने के थोड़ी देर बाद शुरू हुए इस रोडशो में प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के पूर्वी इलाके से होकर गुजर रहे हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम दौर का मतदान 5 दिसंबर को होना है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले दौर का मतदान आज पूरा हो गया. चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक 57 फीसदी से ज्यादा मतदान होने की खबर है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले दौर का मतदान शाम 5 बजे खत्म हो गया. विधानसभा की 89 सीटों पर आज 56.88 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
गुजरात के विधानसभा चुनाव में आज हो रहे मतदान के दौरान दोपहर 3 बजे तक सबसे ज्यादा 63.98 फीसदी मतदान तापी में दर्ज किया गया, जबकि जामनगर में 3 बजे तक महज 42.44 फीसदी लोगों ने ही वोट डाले, जो राज्य में सबसे कम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के कल्लोल में आयोजित चुनावी रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में इस बात की होड़ मची है कि कौन मुझे ज्यादा से ज्यादा गालियां देता है. उन्होंने कहा कि मुझे गालियां देना पूरे गुजरात का अपमान है. इसीलिए गुजरात की जनता बीजेपी को वोट देकर कांग्रेस को सबक सिखाएगी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को समझना चाहिए कि वो जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा. पीएम मोदी ने यह बात मल्लिकार्जुन खड़गे के हाल में दिए उस बयान के जवाब में कही, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पीएम मोदी हर चुनाव में अपना ही चेहरा दिखाकर वोट मांगते हैं, क्या उनके रावण की तरह सौ सिर हैं. गुजरात की जिन 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है, वहां तो चुनाव प्रचार बंद है, लेकिन राज्य के बाकी इलाकों में चुनाव प्रचार जारी है.
गुजरात विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक औसतन 48.48 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था. मतदान केंद्रों पर वोटिंग शाम 5 तक चलेगी.
प्रफुलभाई मोरे ने अपनी शादी से ठीक पहले मतदान किया. मतदान के लिए उन्होंने शादी का टाइम आज सुबह से टालकर शाम को करवा दिया.
#GujaratAssemblyPolls | Prafulbhai More, a man whose wedding is scheduled for today casts his vote in Tapi
— ANI (@ANI) December 1, 2022
He says, "I urge everyone to vote, you shouldn't waste it. My wedding was scheduled for the morning but I rescheduled it for the evening, we've to go to Maharashtra for it" pic.twitter.com/q1nWt9q8k1
पहले चरण की वोटिंग में ग्रामीण इलाके आगे दिख रहे हैं. 11 बजे के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 19 फीसदी वोटिंग हुई. दक्षिण गुजरात में आने वाले डांग जिले में अभी तक सर्वाधिक वोटिंग दर्ज की गई. वहां 24.99 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं. मोरबी, नर्मदा और नवसारी में अच्छी वोटिंग हुई है. यहां पर 20 फीसदी से अधिक वोटिंग हुई है. सूरत में सुबह 11 बजे तक 16.99 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई तो वहीं राजकोट में 18.98 फीसद वोटिंग हुई.
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने किया मतदान
#GujaratElections2022 | Cricketer Ravindra Jadeja cast his vote at a polling station in Jamnagar. His wife and BJP candidate Rivaba Jadeja voted in Rajkot earlier today.
— ANI (@ANI) December 1, 2022
Ravindra Jadeja says, "I appeal to the people to vote in large numbers." pic.twitter.com/TXyu2W8JoD
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 4.92 फीसदी मतदान हुआ है.
Gujarat Polls: Voter turnout recorded at 4.92 pc till 9 am
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2022
Read @ANI Story |https://t.co/pCNqQLinqB#GujaratAssemblyPolls #GujaratElections pic.twitter.com/A7khdiAGIa
अमरेली से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी साइकिल पर सिलेंडर लेकर वोट डालने निकले.
#WATCH | Amreli: Congress MLA Paresh Dhanani leaves his residence, to cast his vote, with a gas cylinder on a bicycle underscoring the issue of high fuel prices.#GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/QxfYf1QgQR
— ANI (@ANI) December 1, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए लोगों से अपील की है. उन्होंने ट्विट किया कि गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है कि रोजगार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज माफी के लिए वोट करें.
पीएम मोदी आज अहमदाबाद में 50 किलोमीटर का रोड शो करेंगे.
Gujarat Elections: PM Modi to hold 50 km long roadshow in Ahmedabad today
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/gH9drpvM5M#PMModi #GujaratElections #Ahmedabad pic.twitter.com/YAZUQmD06E
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने राजकोट में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला.
#GujaratAssemblyPolls | BJP's Rivaba Jadeja casts her vote in Rajkot. She is contesting from Jamnagar North. pic.twitter.com/4tynZjYnwe
— ANI (@ANI) December 1, 2022
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने किया मतदान.
Former Gujarat CM Vijay Rupani and his wife Anjali Rupani cast their votes at a polling station in Rajkot, in the first phase of #GujaratAssemblyPolls pic.twitter.com/Kvain9rjCU
— ANI (@ANI) December 1, 2022
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज गुजरात चुनाव का पहला चरण है. मैं आज मतदान करने वाले सभी लोगों, विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.
Gujarat Assembly elections Phase 1: Exercise franchise in record numbers, PM Modi tells first time voters
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/gMInb8OVFL#PMModi #GujaratAssemblyPolls #GujaratElections pic.twitter.com/JLAn03tFDL
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले दो दशकों में गुजरात विकास और शांति का पर्याय बना है, जिसपर हर भारतीय को गर्व है. लेकिन यह गुजरातवासियों द्वारा चुनी मजबूत सरकार के कारण संभव हो पाया. मैं पहले चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि इस विकासयात्रा को जारी रखने के लिए अभूतपूर्व उत्साह और भारी संख्या में मतदान करें.
गुजरात विधानसभा की इन 89 सीटों पर कई बड़े नाम की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है. इनमें जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, सूरत की अलग-अलग सीटों से बीजेपी नेता और राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी और बीजेपी विधायक पुरनेश मोदी, भावनगर ग्रामीण से पांच बार के विधायक पुरुषोत्तम सोलंकी की किस्मत दांव पर लगी हुई है. कांग्रेस की बात करें तो ललित कागठरे, ललित वसोया, रुतविक मकवाना और मोहम्मद जावेद पीरजादा और आदिवासी नेता छोटू बसावा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
गुजरात में कुल 4,91,35,400 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 2,39,76,670 मतदाता पहले चरण में मतदान करने की अहर्ता रखते हैं. इनमें से 5.74 लाख मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच है जबकि 4,945 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 99 साल से अधिक है.
निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहचे चरण में 25,430 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा जिनमें से 3,311 केंद्र शहरी क्षेत्र में हैं और बाकी के 11,071 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं.
Gujarat Election 2022 Live Updates: गुजरात विधानसभा चुनाव की हर खबर का अपडेट