Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल नेताओं पर कार्रवाई करते हुए आज 12 और बागियों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इनमें नाम मधु श्रीवास्तव, धवल सिंह जाला, दिनेश पटेल, कुलदीप सिंह राउल, खाटूभाई पागी, एसएम खांट, जेपी पटेल, रमेश ज़ाला, अमरशी ज़ाला, रामसिंह ठाकोर, मावजी देसाई और लेबजी ठाकोरम हैं. इन सभी ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था.
इससे पहले भी हुई है कार्रवाई
पार्टी से बाहर किये गए इन नेताओं में वाघोडिया से 6 बार भाजपा के विधायक रहे मधु श्रीवास्तव भी शामिल हैं. इससे पहले भी पार्टी ने बागी नेताओं पर कार्रवाई करते हुए पार्टी से 7 बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. इन नेताओं के नाम हर्षद भाई वसावा, अरविंद भाई लदानी, छत्रसिंह गुंजारिया, केतन भाई पटेल, भरत भाई चावड़ा, उदयभाई शाह और करणभाई बरैया थे.
WhatsApp का नया फीचर, अब डेस्कटॉप पर भी चेक कर सकेंगे कॉल हिस्ट्री, फिलहाल कुछ यूजर्स को मिली सुविधा
150 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य
भाजपा ने इस बार गुजरात चुनाव के लिए 150 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है, लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज़ बागी नेताओं ने पार्टी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश की थी. इसके बावजूद कई नेताओं ने पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
मौजूदा 42 विधायकों के कटे हैं टिकट
भाजपा ने इस बार पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत कुल 42 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिये हैं. भाजपा ने इस बार 16 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिये हैं. भाजपा ने पहली लिस्ट में 14 तो दूसरी लिस्ट में 2 महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है. पहले चरण में प्रदेश की 89 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में 93 सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.
Airtel का मिनिमम रिचार्ज अब 155 रुपये का हुआ, इन प्रदेशों में लागू होगा बढ़ा हुआ टैरिफ
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा.