Shah Rukh Khan on Rohit Sharma : शाहरुख के फैन ने रोहित शर्मा के बारे में पूछा सवाल, तो किंग खान ने ये दिया जवाब | The Financial Express

Shah Rukh Khan on Rohit Sharma : शाहरुख के फैन ने रोहित शर्मा के बारे में पूछा सवाल, तो किंग खान ने ये दिया जवाब

Shah Rukh Khan Q&A with fans: शाहरुख खान ने मंगलवार को Twitter पर दिए अपने फैन्स के सवालों के जवाब.

Shah Rukh on Rohit-Sharma
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं.

Film Pathaan Actor’s Shah Rukh Khan on Cricketer Rohit Sharma in One Line : बालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कल रिलीज होने वाली अपनी फिल्म पठान (Pathaan) के प्रमोशन में कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं. इसके लिए वह पिछले कई दिनों से तरह-तरह के प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक सेशन के दौरान इंडियन क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में उन्होंने बड़ी दिलचस्प बात कही है. जिसे लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. रोहित शर्मा के बारे में शाहरुख ने क्या कहा है और कैसे इसकी शुरूआत हुई यहां पूरी डिटेल देख सकते हैं.

शाहरुख ने कप्तान रोहित को बताया ब्रिलियंट खिलाड़ी

शाहरुख खान को क्रिकेट काफी पसंद है. वह क्रिकेट के कई खिलाड़ियों के साथ समय भी बिता चुके हैं. भारतीय क्रिकेटरों के साथ उनकी अच्छी बांडिंग भी है. अपनी अपकमिंग फिल्म पठान के रिलीज से ठीक एक दिन पहले ट्विटर पर सवाल जवाब सेशन में एक फैन ने शाहरुख से पूछा आप भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में एक लाइन में आप क्या कहना चाहेंगे. जवाब में शाहरुख ने क्रिकेटर रोहित शर्मा को काफी ब्रिलिएंट, शांत स्वभाव का मददगार खिलाड़ी बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित के साथ वह भी कुछ पल बिता चुके हैं और उनके पास कप्तान की ढेर सारी मीठी यादें हैं.

रोहित ने जड़ा साल का पहला शतक

यह सवाल तब पूछा गया जब रोहित शर्मा इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वंडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेल रहे थे. इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने मैदान पर उतरे थे. दोनों खिलाडियों ने काफी सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की. शानदार साझेदारी की बदौलत दोनो ने महज 20 ओवर में भारत के खाते मे 165 रन जोड़े. मंगलवार को इंदौर में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. 6 छक्कों और 9 चौकों की मदद से रोहित ने 83 गेंदों में शतक पूरा किया. हालांकि इसके बाद वह ज्यादा देर तक क्रिज नहीं टिक पाए.

रोहित शर्मा ने बीते साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. जबकि वह सफेद गेंद के मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. क्रिकेट के मैदान में लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे रोहित नए साल में अच्छी वापसी की. साल के पहले वनडे में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 83 रनों की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत की. फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों का सीरीज खेला जा रहा है. दोनों देशों के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 रन की बनाया था.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 24-01-2023 at 18:24 IST

TRENDING NOW

Business News