एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लागिंग साइट ट्विटर को लेकर पहला बड़ा कदम उठाया है. शनिवार को कंपनी ने ऐपल के ऐप स्टोर में ट्विटर के ब्लू चेक वेरीफिकेशन मार्क्स के लिए 8 डॉलर चार्ज शुरू करने का अपडेट उपलब्ध करा दिया है. ट्विटर ने अपने इस नए अपडेट को लेकर कहा है कि वेरीफिकेशन के साथ ये नई सेवा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध होगी. ट्विटर के इस अपडेट को लेकर एलन मस्क ने कहा कि इन देशों में अच्छी तरह से काम करने की जल्द ही पुष्टि कर ली जाएगी. कंपनी ने बदलाव का काम पूरा कर लिया है, दुनिया भर में ट्विटर के अपडेट को जल्द ही रोल ऑउट किया जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक फॉलोअर के सवाल के जवाब में मस्क ने बताया कि उम्मीद है कि भारत में ट्विटर ब्लू एक महीने से भी कम समय में शुरू हो जाएगा.
यूट्यूब की तर्ज पर ट्विटर कंटेंट क्रिएटर्स को मिलेंगे पैसे
जल्द ही ट्विटर पर लंबे ब्लाग साझा करने की अनुमति मिल जाएगी. एलन मस्क ने अपने एक ट्वीट में ये जानकारी देते हुए लिखा कि ट्विटर जल्द ही ट्वीट्स में लॉन्ग फॉर्म टेक्स्ट को अटैच करने की सुविधा उपलब्ध कराएगी. एलन मस्क ने आगे कहा कि जल्द ही यूट्यूब की तरह ट्विटर पर भी कंटेंट क्रिएटर्स को पैसे मिलेंगे.
इससे पहले करीब 50% कर्मचारियों की हुई थी छटनी
ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के एक हफ्ते बाद एलन मस्क ने ये बड़ा फैसला लिया है. इससे पहले इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला मोटर्स के सीईओ मस्क ने ट्विटर से करीब 50 फीसदी कर्मचारियों को बाहर निकाला था और अब इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से पैसे वसूलने की तैयारी की है.
ऐपल आईफोन हैंडसेट के लिए अपडेट उपलब्ध कराकर ट्विटर ने बताया कि जो यूजर 7.99 डॉलर प्रति माह के लिए साइन अप नाउ (Sign Up Now) करता है यानी ट्विटर ब्लू अपडेट को सब्सक्राइब करता है, उस यूजर के यूजरनेम के आगे ब्लू चेकमार्क मिल जाता है.