Drishyam 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की दृश्यम 2 ने पहले दिन कमाए 15.38 करोड़, साल की दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग | The Financial Express

Drishyam 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की दृश्यम 2 ने पहले दिन कमाए 15.38 करोड़, साल की दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग

साल 2022 में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के पहले दिन करीब 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

ajay devgan
फिल्म Drishyam 2 में कुछ ऐसे नजर आए सुपरस्टार अजय देवगन

Ajay Devgan’s Film Drishyam 2 Day 1 Collection : अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने टिकट बिक्री के मामले में इस साल रिलीज हुई सभी कई हिंदी फिल्मों को पछाड़ दिया है. एडवांस टिकट बुकिंग से फिल्म दृश्यम 2 ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को दृश्यम 2 ने 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की. इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म में से एक भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyya 2) ने रिलीज के पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाई की थी. दृश्यम 2 इस साल रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को पछाड़ नहीं सकी. ब्रह्मास्त्र ने रिलीज के पहले दिन करीब 36 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

Drishyam 2 ने इंडस्ट्री में फिर से जगाई उम्मीदें : फिल्म ट्रेड एनालिस्ट

फिल्म कारोबार के एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran) ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री अपनी असफलताओं से गुजर रहा था. दृश्यम 2 की सफलता ने फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर से उम्मीदें दी है. उम्मीद है कि ये फिल्म सप्ताह के अंत तक 50 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करेगी. शुक्रवार को रिलीज होने के पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया है. ये इस साल कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है. इसने पहले दिन ही कमाल का कलेक्शन किया है. इस साल रिलीज के पहले कमाई करने वाली फिल्म भूल भुलैया 2 पछाड़कर आगे निकल गई है. इस साल रिलीज हुई सुपरस्टार आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे ए-लिस्टर्स एक्टर्स की फिल्मों के मुकाबले अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने बेहतर कलेक्शन किया है.

Gujarat Election 2022 : गुजरात चुनाव में उतरे बीजेपी के दिग्गज, नड्डा समेत 29 नेताओं ने किया 40 सीटों पर प्रचार

आमिर और अक्षय की फिल्मों से बेहतर रहा प्रदर्शन

आमिर की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) ने रिलीज के पहले दिन 11.70 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृश्वीराज (Samrat Prithviraj) ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिल पर करीब 10.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इनकी इस साल रिलीज हुई फिल्म रक्षाबंधन भी खास कमाई नहीं कर सकी. Boxofficeindia की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन ने पहले दिन 7.5 से 8 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की थी. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श बताते हैं कि दृश्यम 2 ने अजय देवगन की फिल्म तानाजी (Tanhaji) से बेहतर प्रदर्शन किया है. कमाई के मामले में रिलीज के पहले दिन दृश्यम 2 ने तानाजी को भी पछाड़ दिया. फिल्म तानाजी ने पहले दिन 3880 स्क्रीन से करीब 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि दृश्यम 2 ने 3,302 स्क्रीन की बदौलत रिलीज के पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 19-11-2022 at 14:00 IST

TRENDING NOW

Business News