scorecardresearch

दिल्ली साकेत कोर्ट में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मचा हड़कंप, घटना में एक महिला घायल

Delhi Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट में 4 राउंड फीयरिंग हुई है. इस घटना में एक महिला घायल बताई जा रही है.

firing
Saket Court Firing: दिल्ली के साकेत कोर्ट में शनिवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलने की खबर सामने आ रही है.

Delhi Saket court Four rounds were fired, A woman has been injured, Police on the spot. दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार 21 अप्रैल को यानी आज ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले के मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के साकेट कोर्ट परिसर में 4 राउंड फीयरिंग हुई. इस घटना में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोर्ट परिसर में दिन-दहाड़े चली गोलियां

एएनआई के हवाले से साकेट कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग में घायल हुई महिला की विजुअल भी सामने आई है. संबंधित वीडियो की पुष्टि पुलिस ने की है. बताया जा रहा है कि साकेत कोर्ट में हमलावर वकील की वेश में पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक एक मामले में गवाही देने के लिए महिला कोर्ट पहुंची थी.

इससे पहले भी इसी तरह की घटना बीते साल दिल्ली में हुई थी. रोहिणी कोर्ट में 24 सितंबर 2021 को वकील की वेश में आए दो हमलावरों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी. जवाबी कार्रवाई में मौके पर पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों नकाबपोश कथित वकील (हमलावरों) की मौत हो गई. दो हमलावर- राहुल त्यागी और जगदीप जग्गा ने वकील के वेश में कोर्ट रूम में प्रवेश किया और गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी पर कई गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस कर्मियों ने दोनों हमलावरों को मौके पर मार गिराया. रोहिणी कोर्ट में फिर से अप्रैल 2022 को दो गुटों के बीच हाथापाई के बाद अधिवक्ताओं और उनके एक मुवक्किल के बीच फायरिंग की घटना हुई थी.

(अपडेट जारी….)

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 21-04-2023 at 11:05 IST

TRENDING NOW

Business News