MCD Polls 2022 : देश की राजधानी दिल्ली में आज रविवार को स्थानीय निकाय चुनाव यानी एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है. वोटिंग की प्रक्रिया आज सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई है. मतदाता शाम 5:30 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस चुनाव को त्रिकोणीय मुकाबले की तरह देखा जा रहा है. दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों दिग्गज पार्टियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दिल्ली नगर निगम यानी म्युनिसिपल कारपोरेशन ऑफ दिल्ली (एमसीडी- MCD) के 250 वार्डों के चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता वोटिंग करने के लिए योग्य हैं. इस बार वार्ड सदस्य बनने के लिए कुल 1,349 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. मतदान संपन्न हो जाने के बाद इसके नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
ईमानदार पार्टी को दें वोट: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में लोगों से “भ्रष्टाचार मुक्त सरकार” के लिए मतदान करने की अपील की. उन्होनें लिखा है, “ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें. भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें. दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें. उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएंगे, साफ़ सुथरा करेंगे. काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें.”
दिल्ली एमसीडी चुनाव के तहत शाम 4 बजे तक केवल 45 फीसदी वोटर्स ने ही मतदान किया है.
दिल्ली एमसीडी में दोपहर 2 बजे तक 30 फीसदी मतदान हो चुका है.
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए रविवार को हो रहे चुनाव में मतदाताओं के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य ढांचे का विकास, स्वच्छता तथा बेहतर सुविधाएं प्रमुख मुद्दे हैं. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. मतों की गिनती सात दिसंबर को होगी. एमसीडी के 250 वार्ड के चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं, जिसके परिणाम राष्ट्रीय राजधानी से परे प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में सुबह 10:30 बजे तक 9 फीसदी मतदान हुआ है.
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली ने पिछले 15 सालों में बीजेपी का काम देखा है. उन्होंने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग वोट डालेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, मुझे उम्मीद है कि लोग उसी के अनुसार मतदान करेंगे. दिल्ली ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा का काम देखा है.”
मलकागंज के सब्जी मंडी इलाके में मतदान केंद्रों पर एमसीडी चुनाव में वोट डालने के लिए कतार में लगे लोग.
Delhi #MCDElections2022 : People in queue at polling booths in Subzi Mandi area of Malkaganj to vote for MCD polls. pic.twitter.com/SfnCM3pIBs
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 4, 2022
दिल्ली एमसीडी चुनावों के लिए मतदान चल रहा है. आप इस तरीके से अपना मतदान केंद्र चेक कर सकते हैं-
सबसे पहले दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के निगम चुनाव ऐप पर जाएं और अपना मतदान केंद्र खोजने के लिए अपना पर्सनल डिटेल विवरण या वोटर आईडी नंबर (ईपीआईसी नंबर) टाइप करें.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ईमानदार पार्टी को वोट देने की अपील की है.
ईमानदार पार्टी को वोट दें,शरीफ़ और अच्छे लोगों को वोट दें
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 4, 2022
भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफ़ंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें
दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएँगे, साफ़ सुथरा करेंगे
काम करने वालों को वोट दें,काम रोकने वालों को वोट न दें
यहां दिल्ली के टॉप 5 सबसे अधिक आबादी वाले वार्डों की सूची दी गई है:
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली के दल्लूपुरा में एक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची से उनका नाम गायब था. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “मेरा नाम न तो मतदाता सूची में है और न ही हटाई गई सूची में. मेरी पत्नी ने मतदान किया है. अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.”