Delhi MCD Election Exit Poll Result Live: दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन यानी एमसीडी में इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बड़ी जीत हासिल कर सकती है. ये रुझान इंडिया टुडे-एक्सिस (India Today-Axis) और टाइम्स नाउ-ईटीजी (Times Now-ETG) के एग्जिट पोल में सामने आए हैं. दोनों ही एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी में आप की इकतरफा जीत हो सकती है, जबकि बीजेपी को बेहद कम सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
दरअसल इस बार एमसीडी चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर है. बीजेपी का लंबे अरसे से एमसीडी पर कब्जा रहा है, जबकि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनावों में बाजी मारने के बावजूद अब तक एमसीडी पर कब्जा नहीं कर सकी है. ऐसे में इस बार उसके सामने दिल्ली के मतदाताओं पर अपनी पकड़ का सबूत देने का मौका है.
दिल्ली के मतदाताओं ने एमसीडी के मामले में अपना फैसला तो 4 दिसंबर को हुए मतदान में ही सुना दिया है, लेकिन 7 दिसंबर को वोटों की गिनती होने तक यह फैसला ईवीएम में ही बंद रहेगा. ऐसे में सबकी निगाहें आज तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल्स पर लगी हैं. दिल्ली एमसीडी चुनाव में इस बार 1.45 करोड़ से ज्यादा लोगों को वोट डालना था, जिनमें से करीब आधे मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चुनाव में कुल मिलाकर 1349 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनकी किस्मत का फैसला 7 दिसंबर को सामने आएगा.
Delhi MCD Election 2022, Exit Polls Result Live Updates: एमडीसी चुनाव के एग्जिट पोल्स का ताजा अपडेट:
टाइम्स नाउ-ईटीजी (Times Now-ETG) के एग्जिट पोल में भी आम आदमी पार्टी को एमसीडी में बड़ी जीत हासिल होने की उम्मीद जाहिर की गई है. इस पोल के मुताबिक एमसीडी की तस्वीर इस बार कुछ ऐसी रह सकती है :
आप – 146-156
बीजेपी – 84-94
कांग्रेस – 6-10
अन्य – 0-4
इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. इस पोल के मुताबिक एमसीडी की 250 सीटों के रुझान कुछ इस तरह रहने वाले हैं :
आप : 149-171 सीटें
बीजेपी : 69-91 सीटें
कांग्रेस : 3-7 सीटें
अन्य : 5-9 सीटें