
Coronavirus New cases Updates: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार खतरनाक होती जा रही है. यह कितनी खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि बीते 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 115736 नए मामले सामने आए हैं. एक अबतक 1 दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं इस दौरान 630 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण के अबतक कुल मामले 1,28,01,785 पहुंच गए हैं. कुल मामलों का करीब 6 फीसदी एक्टिव केस हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 8,43,473 हो गई है.
देश में 24 घंटों के अंदर 59,856 रिकवरी हुई है. कुल रिकवर्ड केस 1,17,92,135 हो गए हैं. 630 नई मौतों के बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,66,177 पहुंच गई है. डिस्चार्ज या ठीक होने वालों का फीसदी करीब 93 है. अबतक कुल 8,70,77,474 लोगोे का वैक्सीनेशन हो चुका है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) इसके साथ ही मंगलवार तक 25,14,39,598 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई. इनमें से 12,08,329 सैंपल्स की टेस्टिंग सोमवार को हुई.
India reports 1,15,736 new #COVID19 cases, 59,856 discharges, and 630 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry
Total cases: 1,28,01,785
Total recoveries: 1,17,92,135
Active cases: 8,43,473
Death toll: 1,66,177Total vaccination: 8,70,77,474 pic.twitter.com/ugUgrvvy67
— ANI (@ANI) April 7, 2021
दिल्ली में रिकॉर्ड 5100 नए मामले
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 5100 नए मामले आए जो पिछले साल 27 नवंबर के बाद सबसे ज्यादा हैं. पिछले साल 27 नवंबर को राजधानी में 5,482 मामले सामने आए थे. दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 6,85,062 हो गई है. जबकि 6.56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों में संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में कुल मरने वालों की संख्या 11,113 हो गई है. पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोत्तरी के बीच संक्रमण दर 4.93 फीसदी है. दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
महाराष्ट्र की हालत सबसे खराब
देश में महाराष्ट्र की हालत कोरोना वायरस के मामले में सबसे खराब है. करीब 50 फीसदी मामले इसी राज्य से आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में राज्य में 55469 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 297 डेथ हुई हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3113354 पहुंच गई है, जबकि एक्टिव केस 473693 हैं. अबतक 2583331 लोग इस बीमारी से रिकवर्ड हो चुके हैं. अबतक राज्य में 56330 लोगों की मौत हो चुकी है.
अन्य राज्यों का हाल
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 9,921 नये मामले सामने आए, जबकि 53 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 3,86,269 हो गई. राज्य में पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए है.
गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 3,280 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,878 हो गए हैं. राज्य में इस बीमारी से 17 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई. गुजरात में अब 17,348 मरीजों का इलाज चल रहा है.
एक दिन में कर्नाटक में संक्रमण के 6000 से अधिक और तमिलनाडु में 3645 नए मामले आए हैं. केरल में 3500 से ज्यादा मामले आए.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.