Bill Gates Covid Positive: माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) को कोरोना हो गया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट के मुताबिक उन्हें मामूली लक्षण हैं और वे विशेषज्ञों की सलाह पर आइसोलेट हैं. उन्होंने कहा कि उनके लिए बेहतर यह रहा कि उनका वैक्सीनेशन हो चुका है और टेस्टिंग व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं तक बेहतर पहुंच है. वही भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,897 केसेज सामने आए हैं और इसके साथ ही भारत में अब तक कोरोना के 4,31,10,586 केसेज सामने आ चुके हैं. हालांकि एक्टिव केसेज गिरकर 19,494 रह गए हैं.
महामारी से लड़ाई के खिलाफ गेट्स ने जताई प्रतिबद्धता
लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा करते हुए वैक्सीनेटेड और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के एक्सेस पर खुद को खुशनसीब बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि गेट्स फाउंडेशन की टीम में जिसमें वह खुद शामिल हैं, यह सुनिश्चित करेगी कि अब किसी को भी महामारी का दोबारा सामना न करना पड़े.
भारत में एक दिन में आए ढाई हजार से अधिक केस
भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2897 केसेज सामने आए और अब तक देश भर में 4,31,10,586 केसेज सामने आ चुके हैं. हालांकि एक्टिव केसेज गिरकर 19,494 रह गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 54 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 5,24,157 की जान जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सुबह 8 बजे आंकड़े जारी करता है.