Coronavirus COVID-19 Pandemic Latest News: देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते तकरीबन एक हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो हर दिन 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि 10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. 4 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में कभी कोई केस नहीं मिला. वहीं देश में कोविड19 हालात के बारे में चर्चा करने के लिए राज्यों के सीएम के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग करेंगे.
देश में कोरोना पॉजिटिव मामले 62,000 से ज्यादा हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 10 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 62,939 हो गए हैं. इसमें से 41,472 एक्टिव केस हैं. देश में अबतक कोरोना के 19,358 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,109 लोगों की जान जा चुकी है. बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव मामलों में 3,277 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 127 की मौत हुई है.
टेस्टिंग क्षमता बढ़कर 95,000 रोजाना: केंद्र
केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शनिवार को बताया कि कोविड-19 के लिए टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर करीब 95,000 टेस्ट प्रति दिन कर दिया गया है और अब तक 332 सरकारी और 121 निजी लैब में कुल 15,25,631 टेस्ट किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे देश में दूसरे कई विकसित देशों की तरह बहुत बुरी स्थिति की आशा नहीं करते हैं लेकिन फिर भी देश को बुरी से बुरी स्थिति के लिए तैयार किया है.
COVID-19: दुनिया में 41 लाख से ज्यादा मामले
दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह महामारी 200 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 4,101,772 हो गए हैं. अब तक 280,443 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 1,441,791 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में 1,347,309 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 80,037 लोगों की मौत हो चुकी है.
रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने एलान किया है कि 12 मई से यात्री ट्रेनों का सफर फिर शुरू हो जाएगा. अभी केवल 15 जोड़ी ट्रेन चलेंगी, यानी रिटर्न जर्नी मिलाकर 30 ट्रेनें. ये ट्रेनें 15 शहरों को कवर करेंगी. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ये ट्रेन स्पेशल ट्रेनों के तौर पर नई दिल्ली स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को कनेक्ट करेंगी. इन स्पेशल ट्रेनों में 11 मई शाम 4 बजे से रिजर्वेशन कराया जा सकेगा. यह केवल IRCTC की वेबसाइट से होगा. इस बारे में डिटेल में पढ़ें…12 मई से फिर दौड़ेंगी ट्रेन, सोमवार शाम से शुरू होगी टिकट बुकिंग
61 नए केस मिलने के बाद पंजाब में कोविड19 पॉजिटिव केसों की संख्या 1823 हो गई है. इसमें 1626 एक्टिव केस और 31 लोगों की मौत शामिल है: पंजाब स्वास्थ्य विभाग
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोविड19 के एंटीबॉडी के डिटेक्शन के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ Virology, पुणे ने पहला स्वदेशी एंटी-SARS-CoV-2 human IgG ELISA टेस्ट किट तैयार कर लिया है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना के 153 नए केस मिले हैं और 14 और लोगों की जान गई है. इसके बाद राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या 113 हो गई है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से अपील की है कि वे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को अनुमति दें ताकि फंसे हुए कामगार अगले तीन से चार दिनों में घर पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि रेलवे रोज 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए तैयार है.
दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है कि सभी कोविड19 हॉस्पिटल्स को ईमेल के जरिए हर शाम 5 बजे तक दिल्ली सरकार को मौतों की रिपोर्ट भेजनी होगी. हर कोविड19 हॉस्पिटल व अन्य हेल्थ फैसिलिटीज को एक नोडल अधिकारी नियुक्त करना होगा. यह अधिकारी मौतों के बारे में वक्त पर सूचना दिया जाना सुनिश्चित करेगा. अगर किसी हॉस्पिटल द्वारा रिपोर्ट करने में देरी होती है तो उसके एमएस, एमडी, नोडल अधिकारी को लिखित में जवाब देना होगा.
तमिलनाडु में 669 नए केस मिले के बाद कोरोना केसों की संख्या 7204 हो गई है. एक्टिव केस 5195 है: तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग
केरल में 7 नए मामले मिलने के बाद एक्टिव केसों की संख्या 20 हो गई है.
कर्नाटक में 54 नए केस मिलने के बाद राज्य में कोरोना के पॉजिटिव केस 848 हो गए हैं. इसमें 31 लोगों की मौत और 422 लोगों का ठीक होना शामिल है. एक्टिव केसों की संख्या 394 है: राज्य स्वास्थ्य विभाग
उत्तर प्रदेश में इस वक्त 1884 एक्टिव केस हैं. अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1504 है: प्रिंसिपल सेक्रेटरी (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद
देश में कोविड19 हालात के बारे में चर्चा करने के लिए राज्यों के सीएम के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार को 3 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग करेंगे.
ओडिशा में 10 नए केस मिलने के बाद राज्य में कोरोना के कुल केस 362 हो गए हैं. इसमें से 291 एक्टिव केस हैं, 68 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की जान गई है: ओडिशा स्वास्थ्य विभाग
हरियाणा में कोरोना के 20 नए केस मिले हैं. अब राज्य में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 695 हो गया है. इसमें से एक्टिव केस 394 हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है: हरियाणा स्वास्थ्य विभाग
राजस्थान में 45 नए केस मिलने के बाद राज्य में पॉजिटिव केस 3753 हो गए हैं. अब तक 107 लोगों की जान गई है. राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 1470 है: राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
10 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. 4 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों में कभी कोई केस नहीं मिला: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन
मालदीव से 698 भारतीयों को लेकर INS जलअश्व रविवार को कोच्चि बंदरगाह पहुंचा.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में लगभग 7000 पॉजिटिव केसों में से करीब 1500 लोग अस्पताल में हैं. बाकियों का घर पर इलाज चल रहा है. इन 1500 में से केवल 27 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. 75 फीसदी मामले बिना लक्षणों वाले या हल्के लक्षण वाले हैं. केजरीवाल ने माइग्रेंट वर्कर्स को आश्वासन दिया है कि दिल्ली सरकार उनके लिए और ट्रेनों का बंदोबस्त कर रही है. इसलिए पैदल यात्रा न करें, यह सुरक्षित नहीं है.
एयर इंडिया के 5 पायलट कोविड19 से संक्रमित हो गए हैं. फ्लाइट ड्यूटी के लिए जाने से 72 घंटेक पहले होने वाले प्री फ्लाइट टेस्ट के दौरान वे संक्रमित पाए गए. वे कार्गो फ्लाइट्स चीन लेकर गए थे.
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 50 नए केस मिले हैं. इनमें से 26 लोग गुजरात से और 1 कर्नाटक से लौटा है. इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस 1980 हो गए हैं: आंध्र प्रदेश, नोडल अधिकारी, कोविड19
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 6923 हो गई है. इनमें से 4781 एक्टिव केस हैं, 2069 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 73 लोगों की जान गई है: दिल्ली डायरेक्टर जनरल, हेल्थ सर्विसेज
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में आज कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,741 हो गई है. कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 107 है.
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान और बाद में मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को फिर से शुरू करने को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय ने कहा है, ‘यूनिट को दोबारा शुरू करते समय पहले हफ्ते को ट्रायल या परीक्षण (टेस्ट) अवधि के तौर पर लें. सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करें.’
दुनियाभर में कोरोनावायरस कोविड19 से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में 1,347,309 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 80,037 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह महामारी 200 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 4,101,772 हो गए हैं. अब तक 280,443 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 1,441,791 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 10 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे की बात करें तो कोरोना पॉजिटिव मामलों में 3,277 की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 127 की मौत हुई है.
देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. बीते तकरीबन एक हफ्ते के आंकड़ों को देखें तो हर दिन 3000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मामले 62,000 से ज्यादा हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 10 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 62,939 हो गए हैं. इसमें से 41,472 एक्टिव केस हैं. देश में अबतक कोरोना के 19,358 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,109 लोगों की जान जा चुकी है.
गुजरात में पिछले 24 घंटों के दौरान 394 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 7797 हो गई है. इनमें 2091 लोग ठीक हो चुके हैं और 472 लोगों की मौत हुई है. गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
मध्य प्रदेश में कोविड-19 के मामले 3457 हो गए हैं, जिनमें से 116 नए केस आज सामने आए हैं. कुल मामलों में से 1480 मरीजों ने रिकवर कर लिया है जबकि 211 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राज्य में 625 कंटेंमेंट एरिया हैं. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 1165 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 20,228 हो गई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के लिए टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाकर करीब 95,000 टेस्ट प्रति दिन कर दिया गया है और अब तक 332 सराकरी और 121 निजी लैब में कुल 15,25,631 टेस्ट किए गए हैं.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में 1,323,077 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 78,637 लोगों की मौत हो चुकी है.
दुनियाभर में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. यह महामारी 200 से ज्यादा देशों में फैल चुकी है. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 4,039,639 हो गए हैं. अब तक 276,899 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 1,402,843 लोग रिकवर भी हो चुके हैं.
पंजाब में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1762 पर पहुंच गई है. राज्य में आज 31 और लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. एक्टिव केस की संख्या 1574 और 31 मौतें हुईं हैं. पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
कर्नाटक में आज कोविड-19 के 41 नए केस सामने आए हैं. इससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 794 हो गई है. इसमें 30 मौतें और 386 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. एक्टिव केस की संख्या 377 है. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
दिल्ली में कल आधी रात 12 बजे से आज शाम 4 बजे तक कोरोना वायरस के 224 नए मामले सामने आए हैं. राजधानी में कुल मामलों की संख्या 6542 हो गई है जिसमें 2020 लोगों ने रिकवर किया है और 68 मौतें हुईं हैं. एक्टिव केस 4454 हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
मुंबई के धारावी में आज कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं और एक मौत हुई है. अब तक 833 पॉजिटिव मामले और 27 मौतें हो चुकी हैं. 222 लोगों को आज डिस्चार्ज किया गया. बीएमसी ने यह जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 1800 हैं और 1399 मरीजों ने रिकवर कर लिया है. औसत रिकवरी रेट लगभग 43 फीसदी बना हुआ है जिसके मुकाबले देश में यह औसत 30 फीसदी है. राज्य के प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी.
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 108 मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1786 हो गई है और कुल 99 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या 1243 है. पश्चिम बंगाल के गृह सचिव Alapan Bandopadhyay ने यह जानकारी दी.
उत्तराखंड में आज कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं. इससे राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
कर्नाटक में शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार दोपहर 12 बजे के बीच 36 नए केस आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या 789 हो गई है. इनमें 379 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं और 30 लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.