Coronavirus COVID-19 Pandemic Latest News: देशभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी जारी है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 42,800 के पार जा चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 4 मई शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 42,836 हो गए हैं. इसमें से 29,685 एक्टिव केस हैं. देश में अबतक कोरोना के 11,762 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,389 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 12,974 कोरोना के मामले आ चुके हैं. वहीं, गुजरात में 5,428 और राजधानी दिल्ली में 4,549 केस दर्ज किए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,846 है.
रोज 75 हजार टेस्ट: डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश का डबलिंग रेट 3 दिन था, जो 12 दिन से ऊपर हो गया है. 11000 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं बाकि सारे लोग रिकवरी पर हैं. मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम केवल 3% है. रोजाना भारत में 75,000 टेस्ट किए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार शाम मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं. यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है.
दूसरी ओर, नोएडा में थूकने पर सख्त नियम लागू हुए हैं. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितू महेश्वरी ने बताया कि जनसूचना जारी कर कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना और तंबाकू उत्पादों को थूकना नोएडा में प्रतिबंधित है. पहली बार के अपराधियों से 500 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार के अपराधियों से 1000 रुपये लिए जाएंगे.
COVID-19: दुनिया में 35 लाख से ज्यादा मामले
दुनियाभर में कोरोना का कहर है. 200 से ज्यादा देश इस महामारी की चपेट में हैं. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 3,585,711 हो गए हैं. अब तक 248,780 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 1,162,095 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में 1,188,870 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 68,606 लोगों की मौत हो चुकी है.
मुंबई में 510 नए केस मिले हैं. वहां कोरोना मरीजों का आंकड़ा 9123 हो गया है. अब तक 361 लोगों की जान गई है.
गुजरात में 376 नए केस निकले हैं. इसके बाद राज्य में कोविड19 पॉजिटिव केसों की संख्या 5804 हो गई है. इसमें से 1195 मरीज ठीक हो गए हैं और 319 लोग मर चुके हैं: गुजरात स्वास्थ्य विभाग
पंजाब में 132 नए केस मिलने के बाद कोरोना पॉजिटिव्स की संख्या 1232 हो गई है. इनमें से 1081 एक्टिव केस हैं, 23 मरीजों की जान गई है.
चंडीगढ़ में कोविड19 के 5 नए केस मिलने के बाद पॉजिटिव केस 102 हो गए हैं.
केरल और गुजरात में फंसे 3000 से ज्यादा माइग्रेंट वर्कर्स स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों से ओडिशा के गंजम जिले में पहुंच गए हैं.
यूपी में 121 नए केस मिलने के बाद राज्य में कोरोना केसों की संख्या 2766 हो गई है. इसमें से 1939 एक्टिव केस हैं: अमित मोहन प्रसाद, प्रिंसिपल सेक्रेटरी, हेल्थ
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जाजपुर में कोविड19 के 4 नए मामले और भद्रक जिले में 2 नए मामले मिले हैं. ओडिशा में कुल मामलों की संख्या 169 हो गई है, जिसमें से 108 मामले सक्रिय हैं. राज्य में 1 व्यक्ति की बीमारी से मौत हो गई है.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का कहना है कि कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती जब तक लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा. दिल्ली की जनता ने पिछले 5 साल में डेंगू को हराया है. 2015 में डेंगू के 16000 केस हुए थे और पिछले साल 1500 केस हुए और एक भी मौत नहीं हुई. केजरीवाल ने बताया कि कोरोना को हराएंगे तभी तो लॉकडाउन खत्म होगा. अभी दिल्ली के अंदर कुछ गतिविधियां शुरू हुई हैं. अब धीरे-धीरे जब कोरोना को हराएंगे तो और गतिविधियां शुरू होंगी.
कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कल शाम 5:00 बजे से आज शाम 5:00 बजे तक 37 नए कोविड19 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 651 हो गई है. (ANI)
केरल CM पिनाराई विजयन ने सोमवार को बताया कि आज केरल में कोई नया कोविड19 मामले सामने नहीं आया है. राज्य में कुल मामलों की संख्या 499 हो गई है, जिसमें 34 सक्रिय मामले शामिल हैं.
दुनियाभर में कोरोना का कहर है. 200 से ज्यादा देश इस महामारी की चपेट में हैं. दुनियाभर में कोविड19 पॉजिटिव मामले 3,585,711 हो गए हैं. अब तक 248,780 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 1,162,095 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में 1,188,870 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 68,606 लोगों की मौत हो चुकी है.
देशभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी जारी है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 42,800 के पार जा चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 4 मई शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 42,836 हो गए हैं. इसमें से 29,685 एक्टिव केस हैं. देश में अबतक कोरोना के 11,762 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,389 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 12,974 कोरोना के मामले आ चुके हैं. वहीं, गुजरात में 5,428 और राजधानी दिल्ली में 4,549 केस दर्ज किए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,846 है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा में थूकने पर सख्त नियम लागू हुए हैं. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितू महेश्वरी ने बताया कि जनसूचना जारी कर कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना और तंबाकू उत्पादों को थूकना नोएडा में प्रतिबंधित है. पहली बार के अपराधियों से 500 रुपये का जुर्माना और दूसरी बार के अपराधियों से 1000 रुपये लिए जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने सोमवार शाम मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए हैं. यह अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में भारत में 2553 मामले बढ़े हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है.भारत में कोविड19 के कुल मामलों की संख्या 42533 हो गई है, कुल सक्रिय मामले 29453 हैं.
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने सोमवार को मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि MHA ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अंतर राज्य कार्गो के आवामगन कोई समस्या नहीं आए. MHA कंट्रोल रूम नंबर 1930 और NHAI हेल्पलाइन नंबर 1033 का उपयोग ड्राइवरों/ट्रांसपोर्टरों की ओर से लॉकडाउन से संबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि कल 289 पूल लगाए गए जिसमें 1379 सैंपल की टेस्टिंग की गई. इनमें से 15 पूल पॉजिटिव आए और 274 पूल नेगेटिव आए. कल प्रयोगशालाओं को 3328 सैंपल भेजे गए और प्रयोगशालाओं में 4021 सैंपल की टेस्टिंग की गई. प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 1939 है. अब तक जो लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं उनकी संख्या 758 है. ये संक्रमण कुल 64 जिलों से आए हैं.
त्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को मीडिया ब्रीफ्रिंग में बताया कि देश में अब तक 50 हजार से ज्यादा छात्र और श्रमिक प्रदेश लौट चुके हैं. हरियाणा से 11 हजार से अधिक लोग, मध्य प्रदेश से 6 हजार से ज्यादा, कोटा से करीब 12 हजार छात्र लौट चुके हैं. लखनऊ में जो ट्रेन श्रमिकों को लेकर आई उसमें जो लोग आए उनका बड़े ही व्यवस्थित तरीके से चैकिंग की गई. भोजन कराया गया, फिर यूपी रोडवेज की बसों से उनको घर भेजा गया. जिले में उनकी एक बार फिर चैकिंग होगी,जिनको बीमारी के लक्षण नहीं होंगे वो होम क्वारंटाइन में जाएंगे.
कोरोना वायरस डॉकडाउन के बीच UPSC ने सोमवार को बताया कि 31 मई को होने वाली सिविल सर्विस (Preliminary) परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है. 20 मई को स्थिति की समीक्षा के बाद नई तारीखों की घोषणा की जाएगी.
लॉकडाउन 3.0 में शराब की दुकानें खोलने की छूट मिलते हैं. दिल्ली—एनसीआर समेत कई जगहों पर शराब की दुकानें खुलने लगी. हालांकि, शराब खरीदने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम तोड़ते नजर आए. दिल्ली के करोल बाग में शराब खरीदने के लिए भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को दुकान बंद करानी पड़ी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि देश का डबलिंग रेट 3 दिन था, जो 12 दिन से ऊपर हो गया है. 11000 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं बाकि सारे लोग रिकवरी पर हैं. मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम केवल 3% है. रोजाना भारत में 75,000 टेस्ट किए जा रहे हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है, मेरी व्यक्तिगत राय है कि लॉकडाउन 3.0 के अंदर दिल्ली जैसी जगह पर कम से कम छूट दी जानी चाहिए. गृह मंत्रालय ने विस्तार से गाइडलाइन्स जारी की हैं फिर भी राज्य अपनी स्थिति के हिसाब से निर्धारित कर सकते हैं कि किस गाइडलाइन को किस मात्रा में उपयोग करना है.
ओडिशा सरकार के अनुसार, एक 29 वर्षीय महिला का कोविड19 के लिए पॉजिटिव टेस्ट आया है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 163 हो गई है. (ANI)
इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार, 4 मई सुबह 9 बजे तक कुल 1107233 सैम्पल टेस्ट किए जा चुके हैं.
दुनियाभर में कोरोना का कहर है. 200 से ज्यादा देश इस महामारी की चपेट में हैं. दुनियाभर में कोविड-19 पॉजिटिव मामले 3,566,330 हो गए हैं. अब तक 248,286 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, अब तक 1,154,072 लोग रिकवर भी हो चुके हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है. अमेरिका में 1,188,122 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जबकि 68,598 लोगों की मौत हो चुकी है.
देशभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों में बढ़ोतरी जारी है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 42000 के पार जा चुका है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 4 मई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 42,533 हो गए हैं. इसमें से 29,453 एक्टिव केस हैं. देश में अबतक कोरोना के 11,707 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,373 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अभी तक सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 12,974 कोरोना के मामले आ चुके हैं. वहीं, गुजरात में 5,428 और राजधानी दिल्ली में 4,549 केस दर्ज किए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 2,846 है.
दिल्ली में शराब, पान, गुटखा, तंबाकू आदि की दुकानों को भी खुलने की अनुमति है लेकिन वे एकल दुकानें, पड़ोस की दुकानें या आवासीय परिसरों में मौजूद अकेली दुकानें होनी चाहिए. इन दुकानों पर ग्राहकों के बीच मिनिमम 6 फीट की दूरी होना जरूरी है और एक वक्त पर एक दुकान पर 5 से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए: दिल्ली सरकार
गृह मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन में आवाजाही में छूट केवल माइग्रेंट वर्कर्स के लिए है, अन्य किसी के लिए नहीं.
यूपी में 92 नए केस मिले हैं. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 2579 हो गई है.
अवस्थी ने आगे बताया कि ई-कॉमर्स की आवश्यक गतिविधियों को भी अनुमति दी जाएगी. निजी क्षेत्र की इकाइयों के कार्यालयों में 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम किया जाएगा, बाकी कर्मचारियों को घर से काम करना होगा. सरकारी कार्यालयों में भी 33 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम होगा लेकिन आवश्यक सेवाओं में सभी कर्मचारियों को आना होगा. उन्होंने बताया कि टैक्सी, कैब सेवाएं आरेंज जोन में केवल जिले के अंदर चालू होंगी. ग्रीन जोन में बसें भी चलायी जा सकेंगी, मगर यह केवल 50 प्रतिशत यात्रियों को ही ले जा सकेंगी. ये निर्देश चार मई से दो सप्ताह के लिये जारी किये गये हैं. (PTI)
उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में सोमवार से सशर्त रियायतें देने का फैसला किया है. गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि एकल दुकानें कल से खोलने की इजाजत होगी. कॉलोनी और आवासीय परिसरों के अंदर आवश्यक और गैर आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जा सकेंगी, मगर उनमें लोगों के साथ बात-व्यवहार में एक सुरक्षित शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना होगा. शहरी और ग्रामीण इलाकों में शराब की एकल दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है. ये दुकानें शारीरिक दूरी के नियम का पालन करते हुए सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक खोलने की अनुमति होगी. (PTI)
कर्नाटक में 13 नए केस मिलने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 614 हो गई है. इसमें 25 मौतें और 293 लोगों का ठीक होना शामिल है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हम बहुत लंबे वक्त तक लॉकडाउन बरकरार नहीं रख सकते. रेवेन्यू अप्रैल माह में पिछले साल के 3500 करोड़ से गिरकर 300 करोड़ पर आ गया है. केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुरूप लॉकडाउन में ढील देने के लिए तैयार है. राजधानी में मॉल, सिनेमाघर, सैलून, मार्केट कॉम्प्लेक्स, दिल्ली मेट्रो बंद रहेंगे. जरूरी सामानों की बिक्री वाली दुकानें खुलेंगी. जरूरी सेवाओं से ताल्लुक रखने वाले दिल्ली सरकार के कार्यालयों में फुल वर्कफोर्स के साथ काम होगा, निजी कार्यालयों 33 फीसदी वर्कफोर्स के साथ खुलेंगे.
पंजाब में कोरोना के 331 नए केस मिलने के बाद पॉजिटिव केसों की संख्या 1102 हो गई है. इनमें से 117 मरीज ठीक हो चुके हैं.
पंजाब में कोरोना के 331 नए केस मिलने के बाद पॉजिटिव केसों की संख्या 1102 हो गई है. इनमें से 117 मरीज ठीक हो चुके हैं.
तमिलनाडु में कोविड19 के पॉजिटिव केस 3023 हैं. अब तक 1379 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग
पिछले 24 घंटों में देश में कोविड19 के 2487 नए केस मिले हैं और 83 जानें गई हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के पॉजिटिव केस 40263 हो गए हैं. इसमें से 28070 एक्टिव केस हैं, 10887 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1306 लोगों की जान गई है.
हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना का केवल 1 एक्टिव केस है. अब तक कुल 34 लोग ठीक हो चुके हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
केरल में रविवार को कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला. राज्य में इस वक्त एक्टिव केस 95 हैं. 401 मरीज ठीक हो चुके हैं: केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा