Coronavirus in India Latest News Updates in Hindi: भारत में नए कोरोनावायरस कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 694 हो गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना से अबतक 16 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए पूरे देश में 25 मार्च से अगले 21 दिनों तक पूरे भारत में कंप्लीट लॉक डाउन है. पूरे देश में रेल, हवाई और बस सेवाएं बंद हैं. सिर्फ आपात परिस्थितियों में ही लोगों को छूट होगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार रात को देश को अपने संबोधन में कहा कि यह लॉक डाउन अगले 21 दिन तक रहेगा. इसे एक तरह का कर्फ्यू ही समझें. पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत जनता कर्फ्यू की सफलता से की. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू के संकल्प की सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ अपना योगदान दिया.
Covid-19 के मामले बढ़कर 694
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 26 मार्च रात 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मामले 694 हो गए हैं. इनमें 647 भारतीय और 47 विदेशी हैं. अभी तक 45 मरीज रिकवर हो गए हैं और 16 लोगों की मौत हुई है.
हेल्थ इंफ्रा के लिए 15,000 करोड़ का एलान
पीएम मोदी ने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी पर काम जारी है. डब्ल्यूएचओ, स्वास्थ्य विशेषज्ञों आदि की सलाह पर काम हो रहा है. देश के हेल्थ इंफ्रा को मजबूत बनाने के लिए 15000 करोड़ रुपये का एलान किया है. यह धनराशि कोरोना से जुड़ी टेस्टिंग फेसिलिटीज, पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्वीपमेंट्स, आईसीयू बेड, वेंटिलेटर, आइसोलेशन बेड जैसे अन्य जरूरी साधनों की संख्या बढ़ाने और मेडिकल, पैरामेडिकल फोर्स पर खर्च की जाएगी.
उत्तर प्रदेश में 5 और लोग संक्रमित मिले हैं. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव केस राज्य में 43 हो गए हैं. नए मामलों में 3 नोएडा, 2 बागपत और 1 आगरा का है. (PTI)
मध्य प्रदेश में 6 और कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके बाद वहां मरीज 21 हो गए हैं.
कांग्रेस ने अपनी स्टेट यूनिट्स को निर्देश दिया है कि वे लॉकडाउन में लोगों को खाने और दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें. पार्टी ने अपने राज्य सभा और लोक सभा एमपी को MPLAD फंड का अपने क्षेत्र में हॉस्पिटल्स को सक्षम बनाने में इस्तेमाल करें.
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा है कि राज्य में मार्च व अप्रैल का बिजली का बिल भरने के लिए आखिरी तारीख बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है. (ANI)
दिल्ली, महाराष्ट्र में 24×7 खुली रहेंगी जरूरी सामान जैसे ग्रॉसरी, सब्जी की दुकानें. (PTI)
भारत में आज कोरोना के 88 नए केस मिले हैं. यह अब तक एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 694 हो गई है: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
पंजाब में 2 और मरीज मिले हैं. इनमें से एक शहीद भगत सिंह नगर का है और दूसरा जालंधर का. (ANI)
बिहार में कोविड-19 का एक और मामला मिला है. पटना में एक 20 वर्षीय लड़का इससे संक्रमित हुआ है. उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मरीज 7 हो गए हैं. यह पुष्टि नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने की है. (ANI)
CRPF ने फैसला किया कि कि वह प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में 1 दिन की सैलरी का योगदान देंगे.
14 अप्रैल के शाम साढ़े 6 बजे तक सभी कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय सर्विस बंद रहेंगी.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 5 किलो चावल/गेहूं और एक किलो दाल मुफ्त दी जाएगी. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परिवार को एक किलो दाल मुफ्त मिलेगा. यह गरीबों के कल्याण के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 मामले सामने आने के बाद बावजूद स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बार फिर कहा है कि कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के अभी तक कोई साक्ष्य नहीं हैं.
गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार जरूरी सामानों और सेवाओं के उत्पादन, सप्लाई और डिस्ट्रिब्यूशन सुनिश्चित करने के पर्याप्त कदम उठा रही है. जिससे कि यह लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की दिक्कत न हो. राज्य विस्थापित कामगारों को भोजन और शेल्टर उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं.
हेल्थ मंत्रालय के अनुसार, केंद्र के निवेदन पर 17 राज्यों में कोविड19 डेडिकेटेड अस्पताल बनाने का काम शुरू किया जा चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं और कोविड19 से 3 लोगों की मौत हुई है. अबतक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 649 हो गया है.
COVID19 के मद्देनजर भारत सरकार ने लोगों को दवाओं की डिलीवरी घर तक पहुंचने की अनुमति दी. अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी. (ANI)
देश में लॉकडाउन होने से देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों के संबंध में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने 18 मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्रियों से अपील की है कि उन्हें जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं.
ओडिशा देश का सबसे बड़ा COVID19 अस्पताल स्थापित करने जा रहा है, इसमें 1000 बेड होंगे. ओडिशा देश का पहला राज्य होगा जो कोविड19 रोगियों के इलाज के लिए इतना बड़ा अस्पताल स्थापित करेगा. (ANI)
वित्त मंत्री ने बताया कि इसके तहत 80 करोड़ गरीब लोगों अगले 3 माह तक 5 किलो अतिरिक्त गेहूं और चावल प्रति व्यक्ति को फ्री में मिलेगा. यह उन्हें मौजूदा मिलने वाले राशन के अतिरिक्त होगा. इसके अलावा प्रति परिवार को 1 किलो दाल भी फ्री में दी जाएगी. ताकि कोई भी गरीब अगले तीन माह तक भूखा न रहे. ये गरीब कल्याण स्कीम का एक पार्ट है, जो 1.70 लाख करोड़ की है. पीएम किसान के तहत 8.70 लाख किसानों के खातों में 2000 रुपये की किश्त अप्रैल के पहले सप्ताह में डाल दी जाएगी. मनरेगा में दिहाड़ी बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है. इसके तहत आने वाले 5 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार ने आज राहत पैकेज का एलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में गरीबों, मजदूरों, माइग्रेंट वर्कर्स, आदि के लिए 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का एलान किया. इसका नाम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज है. इसके अलावा मेडिकल इंश्योरेंस कवर सैनिटेशन वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, डॉक्टर आशा वर्कर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टाफ आदि कोरोना वॉरियर्स के लिए 50 लाख प्रति व्यक्ति के इंश्योरेंस कवर का एलान किया गया.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 26 मार्च सुबह 10.15 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव कुल मामले 649 हो गए हैं. इनमें 602 भारतीय और 47 विदेशी हैं. अभी तक 43 मरीज रिकवर हो गए हैं और 13 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र और केरल में मामले तेजी से बढ़े हैं. महाराष्ट्र में 121 और केरल में 110 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, महाराष्ट्र सरकार ने 124 मामलों की पुष्टि की है. मंत्रालय के अनुसार, यूपी में 36, कर्नाटक में 41, दिल्ली में 34, गुजरात में 37, गोवा में 33, तेलंगाना में 31 और राजस्थान में 36 मामले सामने आ चुके हैं.
राज्य सरकार के अनुसार, कोविड19 के महाराष्ट्र में मुंबई और थाने में दो मामले सामने आए हैं. अबतक राज्य में कोरोना पॉजिटिव केस 124 हो गया है.
जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना आयोग) रोहित कंसल ने जानकारीदी है श्रीनगर के हैदरपोरा के एक 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. कल उनके संपर्क में आए चार लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था. (ANI)
देशभर में जारी लॉक डाउन के बाद दिहाड़ी मजदूर अपने घरों को पैदल जा रहे हैं. दिल्ली-गाजीपुर बॉर्ड पर एक पैदल यात्री का कहना है, ”250-300 किलोमीटर दूर मेरा गांव है वहां जा रहा हूं. अगर साधन मिला तो उससे जाएंगे नहीं तो पैदल तो जा ही रहे हैं.”
इंदौर में कोरोपा पॉजिटिव 5 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही शहर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 10 हो गइ्र है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. जो पांच नए मरीज मिले हैं, उनमें दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं. सभी शहर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पांचों लोगों की विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है. (PTI)
कोरोनावायरस लॉक डाउन का उल्लंघन करने के आरोप में यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जो लोग भी सड़कों पर घूम रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. 855 वाहन चालकों का चालान किया गया है. 97 गाड़ियां सीज कर दी गई हैं. (PTI)
देशभर में जारी 21दिनों के लॉक डाउन के चलते धार्मिक नगरी वाराणसी में मंदिर सुनसान हो गए हैं. नवरात्रि के दूसरे दिन मंदिरों के पास पुलिस का कड़ा पहरा है. श्री आदि शक्ति मां दुर्गा मंदिर के बाहर के दृश्य. (ANI)
देशभर में जारी 21 दिनों के लॉक डाउन के बीच कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल के पास वाली सड़क खाली हो गई है. राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 10 हो गए हैं.
श्रीनगर के इकबाल सब्जी मंडी का एक सब्जी व्यापारी ने कहा, “यहाँ सभी सब्जियाँ उपलब्ध हैं, सब्जियों की कोई कमी नहीं है और कीमतें भी उचित हैं.” (ANI)
कोलकाता में कोरोना वायरस फैलने के डर से अखबारों की बिक्री कम हो गई है. एक विक्रेता ने कहा, “हमें लोग बिल्डिंग में ही घुसने नहीं दे रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि आप जहां से आ रहे हैं वहां से भी वायरस आ सकता है इसलिए हम लोग कुछ दिनों के लिए अखबार बंद करना चाहते हैं.” (ANI)
पंजाब में वायरस के दो और मामले निकले हैं, इसके बाद वहां कुल 31 मरीज हो गए हैं. नए मामलों में से एक लुधियाना से है. दूसरा मामला होशियारपुर का है. (PTI)
इंडिगो ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दवा, इक्विपमेंट्स और राहत सामग्री देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाने के लिए अपने संसाधन, एयरक्राफ्ट और क्रू की पेशकश की है.
गुरुग्राम की एक 21 वर्षीय नर्स को संक्रमण हुआ है. वह पानीपत की रहने वाली है और गुरुग्राम में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करती है. इसके बाद हरियाणा में कोरोना के मरीज 17 हो गए हैं. (PTI)
एम्स दिल्ली ने कहा है कि वह टेलीकंसल्टेशन सुविधा शुरू करने जा रहा है. इससे हमारे मरीज डॉक्टर्स से फोन पर परामर्श ले सकेंगे. कई ऐसे मरीज हैं, जिनके अपॉइंटमेंट्स को कैंसिल किया गया है. इस सुविधा को अगले 1 या दो दिन में शुरू किया जाएगा. (ANI)
स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि जहां तक PPE और मास्क का सवाल है, इनमें से ज्यादातर में इंपोर्टेड कंपोनेंट होते हैं. इनके लिए जरूरी निश्चित कंपोनेंट्स के इंपोर्ट में कुछ अवरोध था. सरकार स्थिति से अवगत है. हमने मास्क और PPE का एक्सपोर्ट रोक दिया है. हमने यह विश्लेषण भी शुरू किया है कि वायरस के प्रकार के आधार पर किस तरह के PPE का इस्तेमाल किया जा सकता है. हमने भारत में इनके सप्लायर्स के बारे में भी विश्लेषण शुरू किया है. हम PPE के प्रॉडक्शन कर सकने पर उनका सहयोग ले रहे हैं. हमने डीआरडीओ और बीईएल से भी संपर्क किया है. हम ऐसी सभी एजेंसी की मदद ले रहे हैं ताकि भारत में पर्याप्त उपलब्धता रहे. (ANI)
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 नए मामले मिले हैं. वहीं 3 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 की मौत हो चुकी है. (ANI)