
Corona Vaccine Availability in Open Market: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा Covid Vaccination Programme पिछले महीने 16 जनवरी से शुरू हो चुका है. हालांकि इसे चरणबद्ध तरीके से लगाया जा रहा है. अब आज 17 फरवरी को एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कोरोना वैक्सीन की ओपन मार्केट में उपलब्धता को लेकर अहम घोषणा की है. गुलेरिया ने कहा कि जब प्राइम टार्गेट के लोगों का वैक्सीनेशन हो जाएगा तो वैक्सीन ओपन मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा. उन्होनें उम्मीद जताई है कि इस साल 2021 के अंत तक या उससे पहले ही यह खुले बाजार में उपलब्ध हो जाएगी. बता दें कि आज एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद एम्स निदेशक ने कहा कि यह सुरक्षित और प्रतिरोधी (इम्यूनोजेनिक) है.
Vaccine will be available in open market only when prime targets-people to be vaccinated-are covered & there’s equivalence of supply-demand. Hopefully there’d be such situation by yr-end or before that. Then there would be likelihood of vaccine to come to open market: Dr RGuleria https://t.co/I4hNgdlCI0 pic.twitter.com/EYm0J9KwAA
— ANI (@ANI) February 17, 2021
चरणबद्ध तरीके से लगाई जा रही है वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन को चरणबद्ध तरीके से लगाया जा रहा है. पहले चरण की शुरुआत पिछले महीने हुई थी और दूसरे चरण की शुरुआत इस महीने फरवरी 2021 से हुई और अगला चरण मार्च 2021 में शुरू हो सकता है. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन के टीके दिए गए और दूसरे चरण में हेल्थ वर्कर्स के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीके लगाए जा रहे हैं. इसके बाद अब अगले महीने मार्च 2021 में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाए जाएंगे.
अब तक 88.5 लाख लोगों का हो चुका है वैक्सीनेशन
पिछले महीने 16 जनवरी से भारत में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक 88,57,341 लोगों को कोरोना वैक्सीन की टीका लगाया जा चुका है. एक दिन पहले 16 फरवरी की शाम 6 बजे तक सिर्फ एक दिन में ही 1,34,691 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया.
#IndiaFightsCorona:#COVID19Vaccination Status (As on 17th February, 2021, 6:00 PM)
✅Total Number of people vaccinated: 88,57,341
✅Number of people vaccinated: 1,34,691#We4Vaccine #LargestVaccinationDrive @ICMRDELHI @DBTIndia pic.twitter.com/vTTrWd78YV
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) February 17, 2021
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.