Mansukh Mandaviya asks Rahul Gandhi to Consider Suspending Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 104 दिन से जारी भारत जोड़ो यात्रा के सामने अब एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. मोदी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि राहुल गांधी अगर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन नहीं कर सकते, तो यात्रा को सस्पेंड करें. मांडविया ने यह बात राहुल गांधी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लिखी एक चिट्ठी में कही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने यह चिट्ठी राजस्थान के तीन बीजेपी सांसदों की शिकायत के आधार पर लिखी है. इस बीच, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को हरियाणा पहुंच गई. कन्याकुमारी से निकली इस यात्रा को पहले से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक कश्मीर में श्रीनगर तक जाना है. लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की इस हिदायत के बाद यह सवाल उठ सकता है कि क्या मोदी सरकार अब राहुल गांधी की पदयात्रा को श्रीनगर तक जाने देगी या कोविड प्रोटोकॉल के नाम पर उसे बीच में ही रोका जा सकता है?
राजस्थान के तीन सांसदों ने लिखी मांडविया को चिट्ठी
मनसुख मांडविया ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि राजस्थान के तीन सांसदों – पीपी चौधरी, निहाल चंद और देवजी पटेल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर्स के इस्तेमाल समेत कोविड 19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल्स का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए और सिर्फ उन्हीं लोगों को इसमें शामिल होने की इजाजत मिलनी चाहिए, जिन्हें वैक्सीन लग चुकी है. सांसदों ने केंद्रीय मंत्री से यह भी कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा में भागीदारी करने वालों को पदयात्रा में शामिल होने से पहले और उसके बाद आइसोलेशन में रखा जाना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत से कहा है कि राजस्थान के तीनों सांसदों की मांग पर फौरन ध्यान दिया जाना चाहिए.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन संभव न हो तो यात्रा सस्पेंड करें : मांडविया
मांडविया ने अपने पत्र में तीनों बीजेपी सांसदों की चिट्ठी का हवाला देते हुए लिखा है कि अगर यात्रा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है, तो देशहित और सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा को सस्पेंड कर दिया जाए. तीनों बीजेपी सांसदों ने 20 दिसंबर को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा है कि देश के कई राज्यों के लोग यात्रा में शामिल होने के लिए राजस्थान आ रहे हैं, जिसके बाद कई लोगों में कोविड के लक्षण देखे गए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू यात्रा से लौटने के बाद कोविड पॉजिटिव पाए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सांसदों की इस चिट्ठी को राहुल और गहलोत के नाम लिखे अपने पत्र के साथ अटैच करते हुए उनमें उठाए गए मुद्दों पर ध्यान देने को भी कहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से रवाना हुए सौ दिन से ज्यादा हो चुके हैं. लेकिन बीजेपी नेताओं ने कोविड प्रोटोकॉल का मसला अब जाकर उठाया है.
कोविड महामारी के हालात की समीक्षा के लिए बैठक
दिलचस्प बात यह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने जहां एक तरफ राहुल गांधी और अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर पदयात्रा सस्पेंड करने की सलाह दी है, वहीं दूसरी तरफ बुधवार को कोविड महामारी से जुड़े ताजा हालात की समीक्षा के लिए बैठक भी बुलाई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका जैसे देशों में कोविड के मामले बढ़ने से पैदा हालात की समीक्षा करने की बात कही गई है. इस समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य और आयुष मंत्रालयों के सचिवों के अलावा नीति आयोग के मेंबर हेल्थ वी के पॉल और ICMR के डायरेक्टर जनरल राजीव बहल समेत कई अहम अधिकारियों और एक्सपर्ट्स को शामिल होना है.