Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. मेनिफेस्टो में पार्टी ने एजुकेश, एंप्लॉयमेंट, किसानों और महिलाओं पर खास फोकस किया है. कांग्रेस ने युवाओं को 10 लाख नौकरियां देने, बच्चों के लिए Military Academy बनाने, 20 हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने और हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. इसके साथ ही पार्टी ने किसानों के तीन लाख रुपये तक के लोन माफ करने, 10 घंटे तक फ्री बिजली देने और पिछला बकाया बिजली बिल माफ करने का भी वादा किया है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्टी का मेनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान पवन खेड़ा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में किये गए वादें.
- कोरोना पीड़ित परिवारों को 4 लाख मुआवजा दिया जाएगा.
- लड़कियों को KG से PG तक की फ्री एजुकेश दी जाएगी.
- राज्य में 3000 सरकारी अंग्रेजी स्कूल खोले जाएंगे.
- इंदिरा रसोई योजना के तहत गरीबों को 8रु. में भर पेट भोजन कराया जाएगा.
- दुग्ध उत्पादकों को प्रति लीटर 5 रु. की सब्सिडी दी जाएगी.
- गरीब लोगों को किडनी, लिवर और हार्ट ट्रांसप्लांट की फ्री सुविधा दी जाएगी.
- सरकारी नौकरियों में कॉन्ट्रैक्ट व्यवस्था को खत्म किया जाएगा.
- युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी.
- नौकरी नहीं मिलने तक 3000 रुपए तक का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
- जरूरतमंद छात्रों को 500 से 20,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
- 500 रुपये होगी एलपीजी गैस का सिलेंडर की कीमत.
- हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी.
- प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाएगा.
- गरीबों को 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा.
- किसानों का 3 लाख रुपये तक का लोन माफ किया जाएगा.
- किसानों का पिछला बकाया बिजली बिल माफ किया जाएगा.
- रोजाना 10 घंटे फ्री बिजली की सुविधा दी जाएगी.
- विकलांग, विधवा, जरूरतमंद महिलाओं को 2000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
गुजरात में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 166 उम्मीदवार घोषित, 16 का एलान अब भी बाकी
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं 8 दिसंबर को गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा. हिमाचल में पिछले चार दशकों से जनता ने किसी भी सरकार को रिपीट नहीं किया है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से सरकार बनाती हैं. वहीं गुजरात में पिछले 27 साल से भाजपा सत्ता पर काबिज है.