
कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण पिछले साल 22 मार्च 2020 से ट्रेनों का सामान्य संचालन बंद है और इस समय विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं. अब रेलवे इन ट्रेनों को फिर से चलाए जाने की कवायद शुरू कर रही है. रेलवे 6 जनवरी से कुछ पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. ये मेमू पैसेंजर ट्रेन बर्धमान-हटिया, आसनसोल-रांची और आसमसोल-बोकारो स्टील सिटी के बीच शुरू होंगी. गोरखपुर से मैलानी के बीच स्पेशल ट्रेन भी शुरू की जाएगी. इसके अलावा कानपुर से कासगंज के बीच भी कुछ ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है. लखनऊ से काठगोदाम के बीच भी ट्रेन चलाई जाएगी. कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है और कुछ के रूट्स भी रद्द किए गए हैं. रद्द होने वाली और डाइवर्ट वाली ट्रेनें पंजाब से गुजरने वाली हैं.
इन मेमू पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 6 जन. से शुरू
ईस्टर्न रेलवे कुछ मेमू पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन शुरू किया जा रहा है. इनकी सूची इस प्रकार है. ये पैसेंजर ट्रेनें हर दिन चलाई जाएंगी.
- ट्रेन 63503 बर्धमान-हटिया मेमू पैसेंजर का संचालन कल से शुरू होगा. यह पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन बर्धमान सुबह 06:35 बजे से खुलेगी और शाम 05:30 बजे हटिया पहुंचेगी. हटिया से ट्रेन 63504 के खुलने का समय सुबह 8:10 बजे और बर्धमान पहुंचने का समय रात 8:30 बजे का है. हटिया से इस ट्रेन का संचालन 7 जनवरी से शुरू होगा.
- ट्रेन 63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का संचालन कल 6 जनवरी से शुरू होगा. ट्रेन 63598 आसनसोल-रांची मेमू पैसेंजर कल सुबह 5 बजे आसनसोल से चलकर दोपहर 11:50 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन 63597 कल दोपहर 12:55 रांची से चलकर शाम 06:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
- ट्रेन 63596/56595 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू पैसेंजर कल से शुरू होगी. ट्रेन 63596 आसनसोल से शाम 6:00 बजे से शुरू होकर रात 11:10 बजे बोकारो स्टील सिटी पहुंचेगी. ट्रेन 63595 अगले दिन 7 जनवरी को सुबह 3:35 बजे बोकारो स्टील सिटी से खुलेगी और सुबह 08:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी.
— Eastern Railway (@EasternRailway) January 4, 2021
गोरखपुर से मैलानी के बीच 31 जनवरी तक स्पेशल ट्रेन
नॉर्थ-ईस्टर्न रेलवे ने 6 जनवरी 2021 से 05009/05010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन 05009 गोरखपुर से कल रात 10:20 से खुलेगी और फिर सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ सिटी और लखीमपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 12:15 पर मैलानी पहुंचेगी. मैलानी से ट्रेन 05010 शाम 05:30 बजे शुरू होकर अगले दिन सुबह 06:45 बजे तक गोरखपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 31 जनवरी तक चलाई जाएगी.
05009/05010 Gorakhpur-Mailani-Gorakhpur Special Train from 06.01.2021 till 31.01.2021@drm_drmizn pic.twitter.com/dtPe19MuAa
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) January 4, 2021
लखनऊ से काठगोदाम के लिए ट्रेन होगी शुरू
ट्रेन 05046 कल 6 जनवरी से 31 जनवरी तक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से काठगोदाम के लिए चलाई जाएगी. यह ट्रेन रात 11:25 पर लखनऊ से छूटकर बरेली, पंतनगर, हल्द्वानी होते हुए अगले दिन सुबह 8:05 पर काठगोदाम पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन 05044 7 जनवरी से 31 जनवरी तक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को काठगोदाम से लखनऊ के लिए चलाई जाएगी. ट्रेन 05044 काठगोदाम से दोपहर 11:45 बजे छूटकर शाम 07:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
05043/05044 Lucknow Jn.-Kathgodam-Lucknow Jn. Special Train (5 Days a Week) from 06.01.2021 till 01.02.2021@drm_drmizn pic.twitter.com/P29GYpbRHD
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) January 4, 2021
कानपुर से कासगंज के बीच चलाई जाएंगी कुछ ट्रेन
6 जनवरी से नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ट्रेन 05038/05037 कासगंज-कानपुर अनवरगंज-कासगंज स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है. यह 1 फरवरी 2021 तक चलाई जाएगी. यह ट्रेन कासगंज से दोपहर 01:05 बजे छूटकर फर्रूखाबाद, कन्नौज होते हुए शाम को 06:30 बजे कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन कानपुर अनवरगंज से दोपहर 11:10 बजे छूटकर शाम को 04:30 बजे कासगंज पहुंचेगी.
05038/05037 Kasganj-Kanpur Anwarganj-Kasganj Special Train from 06.01.2021 till 01.02.2021@drm_drmizn pic.twitter.com/obfejoVh4O
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) January 4, 2021
इसके अलावा ट्रेन 05040/05039 स्पेशल ट्रेन को कल से लेकर 31 जनवरी तक चलाया जाएगा. ट्रेन 05040 कासगंज से सुबह 09:00 से छूटेगी और फर्रूखाबाद, फतेहगढ़ और कन्नौज होते हुए दोपहर 03:10 पर कानपुर अनवरगंज पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन कानपुर-अनवरगंज से दोपहर 02:30 बजे छूटकर कासगंज रात 09:05 पर पहुंचेगी.
Kasganj-Kanpur Anwarganj-Kasganj Special Train from 06.01.2021 till 31.01.2021@drm_drmizn pic.twitter.com/gKsr8DeorM
— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) January 4, 2021
रद्द या आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेनें
- ट्रेन 05612 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कल 6 जनवरी को रद्द रहेगी.
- ट्रेन 02716 अमृतसर-नांडेड एक्सप्रेस कल 6 जनवरी को नई दिल्ली से ही खुलेगी. यह ट्रेन आमतौर पर अमृतसर से खुलती है.
- ट्रेन 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस कल 6 जनवरी को चंडीगढ़ से खुलेगी जबकि आमतौर पर यह ट्रेन अमृतसर से खुलती है.
Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.