Bypoll Election Results 2022: आज 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का एलान किया गया. इस उपचुनाव में भाजपा ने 7 में से 4 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि अन्य तीन सीटों पर क्षेत्रीय दलों ने अपना परचम लहराया है. इनमें बिहार की दो, जबकि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र और ओडिशा की एक-एक विधानसभा सीट शामिल है.
उत्तर प्रदेश : गोला गोकर्णनाथ
यूपी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार रहा. उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अमन गिरी ने जीत दर्ज की. अमन गिरी भाजपा के पूर्व विधायक अरविंद गिरी के बेटे हैं, जिनके निधन के बाद गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट खाली हुई थी.
बिहार : गोपालगंज
बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट पर भी भाजपा ने जीत हासिल की है. उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कुसुम देवी ने शानदार जीत दर्ज की. यह सीट भाजपा विधायक सुभाष सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी.
बिहार : मोकामा
मोकामा विधानसभा सीट पर आरजेडी अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब रही. उपचुनाव में आरजेडी प्रत्याशी नीलम देवी ने भारी वोटों से जीत हासिल की. यह सीट आरजेडी के बाहुबली नेता अनंत सिंह के आर्म्स एक्ट में दोषी करार होने के बाद खाली हो गई थी.
हरियाणा : आदमपुर
हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए भव्य बिश्नोई ने जीत दर्ज की है. भव्य ने अपने प्रतिद्वंदी को 16,006 वोटों से हराया है. इस सीट को बिश्नोई परिवार का गढ़ माना जाता है.
महाराष्ट्र : अंधेरी (ईस्ट)
महाराष्ट्र की इस विधानसभा सीट पर शिवसेना के उद्धव गुट की प्रत्याशी ऋतुजा लटके ने जीत हासिल की. ऋतुजा लटके को 42,343 वोट मिले हैं. जबकि नोटा को 8,379 वोट मिले हैं. वहीं बाला नादर को 1052, मनोज नाइक को 622 और मीना खेडेकर को 948 वोट मिले हैं.
तेलंगाना : मुनूगोड़े
तेलंगाना की मुनूगोड़े विधानसभा सीट पर टीआरएस प्रत्याशी के प्रभाकर रेड्डी ने जीत हासिल की है. यह सीट कांग्रेस विधायक कोमाटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के इस्तीफा के बाद खाली हुई थी. इस्तीफे के बाद राजगोपाल रेड्डी ने भाजपा ज्वॉइन की थी.
ओडिशा : धामनगर
ओडिशा की धामनगर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सूर्यवंशी सूरज ने जीत हासिल की है. यह सीट भाजपा विधायक बिष्णु चरण सेठी के निधन के बाद खाली हो गई थी. सूर्यवंशी सूरज भाजपा के दिवंगत विधायक बिष्णु के बेटे हैं.