scorecardresearch

Box Office 2022: इन फिल्‍मों ने कमाया 1162% तक मुनाफा, दृश्यम-2 से लेकर कांतारा जैसी लो बजट मूवीज ने मचाई धूम

Box Office 2022: इस साल हाई बजट वाली हिंदी फिल्‍में खास कमाल नहीं कर पाईं. जबकि कम बजट वाली फिल्‍मों का प्रदर्शन अच्‍छा रहा.

D Naresh Chowdary, DNC Entertainments, films, OTT
They continue to incorporate new technologies into their offerings

Bollywood Box Office Profitability: नया साल 2023 आने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल बॉलीवुड की अंतिम रीलीज हिंदी फिल्‍म डायरेक्‍टर रोहित सेट्ठी की सर्कस है, जिसका बॉक्‍स ऑफिस पर रिस्‍पांस बेहद ठंडा रहा है. हालांकि इसके पहले अजय देवगन की दृश्यम 2 ने शानदार प्रदर्शन किया है. साल 2023 की बात करें बॉक्‍स ऑफिस का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. इस साल हाई बजट वाली हिंदी फिल्‍में खास कमाल नहीं कर पाईं. जबकि कम बजट वाली फिल्‍मों का प्रदर्शन अच्‍छा रहा. दक्षिण भारत की कुछ फिल्‍मों ने भी हिंदी बेल्‍ट में कमाल किया है. फिलहाल इस साल करीब 1162 फीसदी मुनाफे के साथ द कश्मीर फाइल्स सबसे ज्‍यादा प्रॉफिटेबल फिल्‍म रही है.

कैसे पता चलता है प्रॉफिटेबिलिटी (% में मुनाफा)

इसके लिए फिल्‍म का बजट और कलेक्‍शन का डाटा जरूरी है. फिल्‍म के डोमेस्टिक कलेक्‍शन में से फिल्‍म बनाने का बजट घटाने से ROI का पता चलता है. फिर इस ROI को बजट से डिवाइड किया जाता है और फिर 100 से मल्‍टीप्‍लाई करते हैं. इससे प्रॉफिटेबिलिटी निकाली जाती है.

जैसे किसी फिल्‍म का बजट 40 करोड़ हो और उसका डोमेस्टिक मार्केट में कलेक्‍शन 130 करोड़ हो तो.

130-40 = 90 करोड़ ROI
90/40*100=225% प्रॉफिटेबिलिटी

द कश्मीर फाइल्स

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’. यह फिल्‍म महज 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी. जबकि इसका कलेक्‍शन बॉक्स ऑफिस पर करीब 232.50 करोड़ रुपए का रहा. इस लिहाज से फिल्‍म ने 1162 फीसदी मुनाफा कमाया.

कांतारा

साउथ के स्टार ऋषभ शेट्टी की इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक ‘कांतारा’ की लागत सिर्फ 7.5 करोड़ रुपये थी. इस फिल्म ने 81 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस लिहाज से फिल्‍म ने 981 फीसदी मुनाफा कमाया.

कार्तिकेय 2

चंदू मोंदेती के निर्देशन वाली फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ भी इस लिस्‍ट में है. इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में लगभग 25.50 करोड़ रुपए की कमाई की. जबकि हिंदी बेल्‍ट में रीजील करने की लागत करीब 4.50 करोड़ रुपये थी. इस लिहाज से फिल्‍म ने 566 फीसदी मुनाफा कमाया.

KGF चैप्टर 2

‘KGF चैप्टर 2’ ने अकेले हिंदी बेल्ट में लगभग 434.62 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. फिल्म को हिंदी बेल्‍ट में रीलीज करने की लागत करीब 90 करोड़ रुपये थी. इस लिहाज से फिल्‍म ने 383 फीसदी मुनाफा कमाया.

दृश्यम 2

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ इस साल की एक और ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म बन गई है. 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं. इस लिहाज से फिल्‍म ने 185 फीसदी मुनाफा कमाया.

भूल भुलैया 2

कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ है। अनीस बज्मी निर्देशित इस फिल्म का बजट लगभग 65 करोड़ रुपए था, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 185.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. यानी 185.49 फीसदी का मुनाफा कमाया.

RRR

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘RRR’ भी इस लिस्ट में शामिल है. हिंदी भाषा में रिलीज के लिए 130 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. जबकि इसका कलेक्शन तकरीबन 277 करोड़ रुपए रहा. इस हिसाब से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 113 फीसदी मुनाफा कमाया.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 27-12-2022 at 14:58 IST

TRENDING NOW

Business News