Bird flu confirmed in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू की एंट्री हुई है. देश में अब 9 राज्यों में बर्ड फ्लू फैल चुका है और इसके खतरा दूसरे राज्यों में भी बना हुआ है. जिन राज्यों में बीमारी फैल चुकी है, उनमें केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र शामिल हैं. ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकारें पूरी तरह से अलर्ट है. कुछ जगहों पर पॉल्ट्री उत्पादों के बिजनेस पर रोक लगा दी गई है. वहीं कई तरह के एहतियात बरतें जा रहे हैं.
रविवार को दिल्ली के लाल किले में 14 कौवे और संजय झील में 4 बत्तख मरे हुए पाए गए. मयूर विहार फेज-3 के सेंट्रल पार्क में भी 8 से 10 कौवे मरे मिले हैं. कुछ दिनों पहले 8 बत्तख के सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. अब उसकी रिपोर्ट आ गई है, जिसमें कुछ बत्तख और कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इस बीच, दिल्ली के संजय लेक में पक्षियों को खत्म करने का ऑपरेशन चलाया गया है, ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके.
हेल्पलाइन नंबर जारी
दिल्ली में बर्ड फ्लू की बढ़ रही दहशत के बीच दिल्ली के सभी जिलों के डीएम को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. बर्ड फ्लू के लिए एक इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर-23890318 भी जारी किया गया है. सरकार ने जिंदा पक्षियों के आयात पर भी रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार राजधानी में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए सभी उपाय कर रही है.
महाराष्ट्र में भी बर्ड फ्लू
महाराष्ट्र भी अब बर्ड फ्लू से प्रभावित राज्यों की लिस्ट में आ गया है. महाराष्ट्र के परभनी जिले के मुरुंबा गांव स्थित पॉल्ट्री फार्म में करीब 800 मुर्गियों की मौत हो गई, जिसके बाद इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए. जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र के लातूर में अहमदपुर इलाके के 10 किलोमीटर के क्षेत्र को अलर्ट जोन घोषित किया गया है. वहां पर बीते 2 दिन में 180 पक्षी मृत पाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में भी बढ़ रहा है खौफ
यूपी के कुछ जिलें भी बर्ड फ्लू से प्रभावित हैं. कानपुर में फिर कई पक्षियों के मरने की खबर है. बस्ती जिले में भी एक दर्ज पक्षी मृत पाए गए. हालांकि इनकी मौत की वजह अभी आनी है. सेंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. सोनभद्र जिले में पहले कौओं फिर मुर्गियों की मौत की खबर है, जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया है.
क्या हैं बर्ड फ्लू के लक्षण, बचाव
बर्ड फ्लू भी सामान्य फ्लू की ही तरह होता है और यह बीमारी एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस H5N1 की वजह से होती है. यह वायरस पक्षियों के अलावा इंसानों को भी शिकार बना सकता है. बर्ड फ्लू इंफेक्शन चिकन, टर्की, मोर और बत्तख जैसे पक्षियों में तेजी से फैलता है. पहले बर्ड फ्लू का मुख्य कारण पक्षियों को ही माना जाता है. लेकिन कई बार यह इंसान से इंसान को भी हो जाता है. एवियन इन्फ्लूएंजा के शिकार इंसान पर मौत का खतरा भी होता है.
बर्ड फ्लू के लक्षण: सांस लेने में दिक्कत, हमेशा कफ बने रहना, सिर में दर्द, नाक बहना, गले में सूजन, मशल्स में दर्द, उल्टी जैसा महसूस होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना आदि.
इंसानों में कैसे फैलता है: इंसान में यह बीमारी मुर्गियों या संक्रमित पक्षी के बेहद निकट रहने से फैलती है. इंसानों में बर्ड फ्लू का वायरस आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है. इस वजह से इसका बचाव यही है कि संक्रमित पक्षियों खासकर मरे पक्षियों से दूर रहें. संक्रमण वाले एरिया में कोशिश करें कि ना जाएं. मांग और अंडे खाने से बचें.