Bill Gates Coocking: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) की रोटी बनाने वाली वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में बिल गेट्स सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नथ के साथ रोटी बनाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गेट्स को बाजरे के पकवान बनाने में हाथ आजमाने के लिए प्रोत्साहित भी किया.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में बिल गेट्स सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नथ के साथ रोटी बनाते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में बर्नथ उनसे पूछते है कि आपने आखिरी बार खाना कब बनाया था? इसपर बिल गेट्स कहते हैं कि अगर सूप बनाने को हम कुकिंग कहें तो यह मैं अक्सर करता रहता हूं. लेकिन इस तरह का खाना बनाए मुझे बहुत समय हो गया. वीडियो में बिल गेट्स को बर्नथ बताते हैं कि रोटी कैसे बनाई जाती है. बिल गेट्स को रोटी बनाते हुए काफी परेशानी हुई लेकिन वह इसके प्रोसेस का पूरा आंनद उठाते हुए दिख रहे हैं.
पीएम ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोटी बनाने का वीडियो साझा करने वाले बिल गेट्स की शनिवार को तारीफ की. उन्होंने गेट्स को बाजरे के पकवान बनाने में हाथ आजमाने के लिए प्रोत्साहित भी किया. गेट्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह रोटी बनाते नजर आ रहे हैं. मोदी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “शानदार, भारत में अभी बाजरा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है” उन्होंने आगे लिखा, “बाजरे के भी कई पकवान हैं, जिन्हें बनाने में आप हाथ आजमा सकते हैं.”
बिहार में सीखे शेफ ईटन रोटी बनाना
इस वीडियो को शेफ ईटन ने अपने ट्विटर पर साझा किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है कि बिलगेट्स और मैंने साथ में भारतीय रोटी बनाते हुए खूब मस्ती की. मैं अभी बिहार, भारत से वापस आया हूँ, जहां मैं गेहूं के किसानों से मिला, जिनकी पैदावार नई बुवाई तकनीकों की वजह से बढ़ गई है. शेफ ईटन ने आगे बताया कि रोटी बनाना उन्होंने बिहार की ‘दीदी की रसोई’ की महिलाओं से सीखा. गौरतलब है कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है