scorecardresearch

Bihar coronavirus updates: बिहार में कोरोना पॉजिटिव 20 हजार के पार, पटना में 242 नए मामले सामने आए

बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है.

Bihar coronavirus updates: बिहार में कोरोना पॉजिटिव 20 हजार के पार, पटना में 242 नए मामले सामने आए

Bihar coronavirus latest news in Hindi: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. 15 जुलाई शाम बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कोविड19 पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 20,173 हो गई है. अबतक 13,019 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि अभी भी एक्टिव केस 7,154 है. वहीं, बीते 24 घंटे में 1320 नए केस दर्ज किए गए हैं. पटना में सबसे अधिक 242 और भागलपुर में 125 मामले सामने आए हैं. कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए नीतीश सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. इस बीच, बिहार में कोरोना की वजह से गृह विभाग के एक अंडर सेक्रेटरी उमेश प्रसाद रजक और पीएमसीएच के डॉक्टर एनके सिंह की भी जान चली गई है.

बिहार में कोरोना की टेस्टिंग पहली बार 10 हजार से ज्यादा हुई, जिनमें से 1400 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं, पटना, एम्स की इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अब सिर्फ दूसरे अस्पताल से भेजे गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ही एम्स में इलाज किया जा रहा है.

बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने कोरोनावायरस महामारी (Covid19 Pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए प्रदेश में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए सरकार ने एक बार फिर पूर्ण बंदी का फैसला किया है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी. बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर, नवादा, कैमूर, मोतिहारी, मुंगेर, खगड़िया और किशनगंज पहले से ही लॉकडाउन लगा हुआ है. राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी है.

देश में 24 घंटे में 582 मौतें

भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 9 लाख के पार हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 15 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड19 पॉजिटिव केस 9,36,181 हैं. इनमें से 3,19,840 सक्रिय मामले हैं. जबकि अबतक कोरोना से 5,92,032 मरीज रिकवर हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से 24,309 मौतें हुई हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 29,429 नए मामले सामने आए जबकि 582 लोगों की जान गई.

Live Blog

Bihar coronavirus live updates

22:05 (IST)15 Jul 2020
भारत का रिकवरी रेट 63.24 फीसदी: स्वास्थ्य मंत्रालय

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 20,572 मरीज स्वस्थ हुए हैं. भारत का रिकवरी रेट 63.24 फीसदी है.

18:17 (IST)15 Jul 2020
बिहार के किस जिले में कितने नए कोरोना केस

Image

16:24 (IST)15 Jul 2020
Bihar coronavirus live updates: राजधानी पटना में 242 नए केस

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 1320 नए केस दर्ज किए गए हैं. पटना में सबसे अधिक 242 और भागलपुर में 125 मामले सामने आए हैं.

16:24 (IST)15 Jul 2020
Bihar coronavirus live: बिहार में कोरोना पॉजिटिव 20 हजार के पार

बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है. 15 जुलाई शाम बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कोविड19 पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 20,173 हो गई है. अबतक 13,019 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि अभी भी एक्टिव केस 7,154 है.

13:22 (IST)15 Jul 2020
बिहार में राजभवन तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

बिहार में कोरोनावायरस कोविड19 का संक्रमण राजभवन तक पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार, राजभवन के 20 स्टॉफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

13:21 (IST)15 Jul 2020
बिहार के खगड़िया में 61 नए मामले

बिहार के खगड़िया जिले में कोविड19 पॉजिटिव 61 नए मामले सामने आए हैं. ये मामले खगड़िया सदर और बेलदौर प्रखंड से जुड़े हैं. वहीं, अबतक ख​गड़िया में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

13:19 (IST)15 Jul 2020
Bihar coronavirus live updates: बिहार बीजेपी अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव

बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनकी पत्नी और मां भी कोविड19 संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले बीजेपी के 24 पार्टी नेता कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इनमें बीजेपी के संगठन महामंत्री नागेंद्रजी और प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार भी शामिल हैं. बीजेपी कार्यालय को बंद कर वहां सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया गया है.

10:58 (IST)15 Jul 2020
कोरोना में राजनीति! तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला

राजद के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ”कोरोना से लड़ते बिहार के दो डॉक्टर शहीद हो गए लेकिन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कोई संवेदना व्यक्त नहीं की. वैसे ताली-थाली, दिये जलाने व पुष्प वर्षा की नौटंकी करते है. उनकी मौत उपरांत ये वर्चुअल रैली करने में मस्त थे.”

10:38 (IST)15 Jul 2020
देश में 24 घंटे में 582 मौतें

भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 9 लाख के पार हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 15 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड19 पॉजिटिव केस 9,36,181 हैं. इनमें से 3,19,840 सक्रिय मामले हैं. जबकि अबतक कोरोना से 5,92,032 मरीज रिकवर हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना से 24,309 मौतें हुई हैं. बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 29,429 नए मामले सामने आए जबकि 582 लोगों की जान गई.

10:38 (IST)15 Jul 2020
बिहार में पहली बार 10 हजार से ज्यादा टेस्टिंग

बिहार में कोरोना की टेस्टिंग पहली बार 10 हजार से ज्यादा हुई, जिनमें से 1400 से अधिक पॉजिटि मामले सामने आए. वहीं, पटना, एम्स की इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अब सिर्फ दूसरे अस्पताल से भेजे गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ही एम्स में इलाज किया जा रहा है.

10:37 (IST)15 Jul 2020
Bihar coronavirus live updates: गृह विभाग में एक अंडर सेक्रेटरी की मौत

कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए नीतीश सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया है. इस बीच, बिहार में कोरोना की वजह से गृह विभाग के एक अंडर सेक्रेटरी उमेश प्रसाद रजक और पीएमसीएच के डॉक्टर एनके सिंह की भी जान चली गई है.

10:36 (IST)15 Jul 2020
Bihar covid19 live news: बिहार में कोरोना पॉजिटिव 19 हजार के पार

बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 19 हजार के पार पहुंच गई है. 15 जुलाई सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बिहार में कोविड19 पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 19,284 हो गई है. अबतक 12,849 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हालांकि अभी भी एक्टिव केस 6,261 है. राज्य में कोरोना से अब तक 174 लोगों की जान चुकी है.

Bihar coronavirus live updates: बिहार में कोरोना की टेस्टिंग पहली बार 10 हजार से ज्यादा हुई, जिनमें से 1400 से अधिक पॉजिटि मामले सामने आए. वहीं, पटना, एम्स की इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अब सिर्फ दूसरे अस्पताल से भेजे गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ही एम्स में इलाज किया जा रहा है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 15-07-2020 at 10:20 IST

TRENDING NOW

Business News