Bihar Polls 2nd Phase Voting Updates: बिहार में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ. इस चरण में 17 जिलों के 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाताओं ने 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया. दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें से चार जिलों की आठ सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक हुआ. इन सीटों में मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू व साहेबगंज, दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान व गौड़ाबौराम, खगडिया के अलौली व बेलदौर और वैशाली जिले की राघोपुर सीट शामिल हैं. अन्य सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग चली. चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अब तक मतदान प्रतिशत 53.51 फीसदी है.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना की 9, पश्चिम चंपारण की 3, पूर्वी चंपारण की 6, शिवहर की 1, सीतामढ़ी की 3, मधुबनी की 4, दरभंगा की 5, मुजफ्फरपुर की 5, गोपालगंज की 6, सिवान की 8, सारण की 10, वैशाली की 6, समस्तीपुर की 5, बेगूसराय की 7, खगडिया की 4, भागलपुर की 5 व नालंदा की 7 सीटों पर मतदान हुआ. आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिघा विघानसभा क्षेत्र में मतदान किया. वहीं नित्यानंद राय और चिराग पासवान ने भी वोटिंग की.
चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार चुनाव के दूसरे चरण में अब तक मतदान प्रतिशत 53.51 फीसदी है.
बिहार में कहीं कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है, हम जीत रहे हैं.’ यह बात केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरके सिंह ने पटना में वोट डालने के बाद कही.
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के तहत शाम 5 बजे तक 51.82 फीसदी वोट पड़े. अब तक मानेर में सबसे ज्यादा 61.5% वोटिंग दर्ज की गई.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के दौरान दोपहर 1 बजे तक 32.82 फीसदी मतदान हुआ है.
छपरा में एक पोलिंग बूथ के आगे मतदान के लिए लगी लोगों की कतार
दूसरे चरण के चुनाव के दौरान दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए खगरिया, सीवान और सारन जिले में आईटीबीपी जवानों को तैनात किया गया है.
कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बदलाव की लहर चल रही है और उन्हें भरोसा है कि परिणाम लव सिन्हा के पक्ष में होंगे. शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा बांकीपुर से मैदान में हैं.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिघा विघानसभा क्षेत्र में मतदान किया. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील की.
बीजेपी लीडर नित्यानंद राय ने हजीपुर विधानसभा में कर्नापुरा पोजिग बूथ पर मतदान किया.
पटना के एक पोलिंग बूथ पर एक लड़की अपनी दादी को सायकिल पर बिठाकर मतदान के लिए आई.
चिराग पासवान ने खगरिड़ा के पोलिंग बूथ में वोट डाला.
बिहार में दूसरे चरण को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें.
बिहार में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सुबह-सुबह ही राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पटना में मतदान किया. सुशील मोदी ने यहां लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की.