Bhediya Box Office Collection: एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ ने शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ का कलेक्शन किया है. यह फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. 25 नवंबर को देश के साथ ही दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को लोगों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की रिलीज के बाद हर कोई इसके ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को जानना चाहता है. आज हम आपको इस फिल्म के कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं.
फर्स्ट डे कलेक्शन
ऑडियंस को वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी एक लंबे समय के बाद एक साथ काम करती हुई दिखाई देगी. इससे पहले यह जोड़ी 2015 में शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले में साथ देखाई दी थी. फिल्म में इन दोनों के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल ने अहम भूमिका निभाई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘भेड़िया’ की एडवांस बुकिंग के पहले दिन 30 हजार टिकटों की बिक्री हुई है. फिल्म ‘भेड़िया’ के टीजर, ट्रेलर और गानों को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था.
निर्देशन
इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. कौशिक ने इससे पहले कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘स्त्री’ का भी निर्देशन किया था, जिसे दर्शकों का खुब प्यार मिला है. करीब 60-70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म स्त्री का फर्स्ट डे का कलेक्शन 7.48 करोड़ के आसपास रहा था. बजट के हिसाब देखा जाए, तो इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ठीक-ठाक रहा है.
Paytm को RBI ने नहीं दिया पेमेंट एग्रीगेटर का लाइसेंस, फिर से करना होगा आवेदन
दृश्यम 2 का भी है क्रेज
वरूण धवन की फिल्म भेडिया ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 पहले से बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए हुए है. ऐसे में वरूण की फिल्म का भविष्य वीकेंड यानी शनिवार और रविवार के कलेक्शन के बाद ही तय होगा.