scorecardresearch

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा, कन्याकुमारी से श्रीनगर का सफर पूरा, 5 महीने में 4000 किमी पैदल चले भारत यात्री

Bharat Jodo Yatra in Jammu Kashmir : पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से रवाना हुए थे भारत यात्री, श्रीनगर में राष्ट्रध्वज फहराकर दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश.

Bharat Jodo Yatra, Rahul Gandhi, national flag, tricolour, Srinagar, Lal Chowk, भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी, राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा, श्रीनगर, लालचौक
Rahul Gandhi Unfurls Tricolour at Lal Chowk : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर में तिरंगा फहराकर दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश (ScreenShot from Video Shared by@INCIndia)

Bharat Jodo Yatra in Jammu Kashmir, Rahul Gandhi unfurls national flag at Lal Chowk : कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा लेकर कश्मीर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज श्रीनगर के लालचौक पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. राहुल की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस मौके पर मौजूद रहीं. कांग्रेस ने इसे एतिहासिक अवसर बताते हुए कहा, “आज से करीब 5 महीने पहले कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने एक प्रण लिया था- कश्मीर में तिरंगा फहराने का. आज लालचौक पर ध्वजारोहण के साथ यह प्रण पूरा हुआ. आज की तारीख इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गई.”

लाल चौक पर तिरंगा फहराने के बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “लाल चौक पर तिरंगा लहराकर भारत से किया वादा आज पूरा हुआ. नफ़रत हारेगी, मोहब्बत हमेशा जीतेगी, भारत में उम्मीदों का नया सवेरा होगा.” भारत जोड़ा यात्रा राहुल गांधी के नेतृत्व में पिछले साल 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से रवाना हुई थी और 4000 किलोमीटर से भी लंबा सफर पैदल तय करके श्रीनगर तक पहुंची.

कांग्रेस ने शेयर की 75 साल पुरानी पंडित नेहरू की तस्वीर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस मौके पर 75 साल पुरानी वो तस्वीर भी शेयर की, जिसमें देश के महान स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू लाल चौक पर पहली बार तिरंगा फहराने के बाद भाषण देते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ ही जयराम रमेश ने लिखा, “75 साल पहले देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने लाल चौक पर पहले बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. आज दोपहर में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा पूरी करने के बाद राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक में राष्ट्रध्वज फहराया.”

सोमवार की जगह रविवार को क्यों फहराया तिरंगा?

जयराम रमेश ने ट्विटर के जरिए बताया कि पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी को सोमवार 30 जनवरी को श्रीनगर में झंडा फहराना था. लेकिन प्रशासन ने कल शाम कहा कि राहुल गांधी को लाल चौक पर तिरंगा फहराने की इजाजत इसी शर्त पर दी जाएगी कि वे सोमवार की जगह रविवार 29 जनवरी को ही ऐसा करें. जयराम रमेश ने ट्वीट करके यह भी बताया कि लालचौक पर झंडा फहराने के साथ ही भारत जोड़ो यात्रा भी संपन्न हो गई है.

Also Read : Gujarat Paper Leak: गुजरात में पेपर लीक के कारण क्लर्क भर्ती परीक्षा रद्द, 15 आरोपी प्रश्न पत्र के साथ गिरफ्तार

शाम 5.30 बजे राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राहुल गांधी लाल चौक पर तिरंगा फहराने का संकल्प पूरा करने के बाद आज शाम 5.30 बजे श्रीनगर में मीडिया से बात करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वे क्या कहेंगे, ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वे अब तक बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा पर हमले करने के साथ ही साथ नफरत के खिलाफ मुहब्बत और एकता की बातें करते आए हैं.

Also Read : पीएम मोदी ने कहा, पद्म पुरस्कारों में बढ़ा आदिवासियों का सम्मान, मन की बात में कला, संस्कृति और भाषा के संरक्षण पर दिया जोर

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी श्रीनगर में राहुल गांधी के तिरंगा फहराए जाने के बाद कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया जाहिर की. सुप्रिया ने कहा, “आज राहुल गांधी ने साबित कर दिया कि हिन्दुस्तान हर बार नफरत को हराकर मोहब्बत को जिताएगा. लाल चौक पर यह तिरंगा हमारे दृढ़ निश्चय और संकल्प का प्रतीक है. इस देश को तोड़ने वाली ताकतें नाकाम होंगी, यह देश जुड़कर रहेगा.”

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 29-01-2023 at 16:00 IST

TRENDING NOW

Business News