scorecardresearch

विपक्षी दलों में हो सकते हैं आपसी मतभेद, लेकिन आरएसएस-बीजेपी के खिलाफ सभी एकजुट: राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज संपन्न हुई. 135 दिनों में 4000 किलीमीटर का सफर करके राहुल गांधी श्रीनगर पहुंचे और रविवार की शाम प्रेस कान्फ्रेंस की.

Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद शाम को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए. (Youtube/@INC)

Rahul Gandhi Says Opposition Parties May Have Differences, But Will Stand United Against RSS-BJP : भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के समापन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों के बीच मतभेद हो सकते हैं, लेकिन बीजेपी-आरएसएस (BJP-RSS) के खिलाफ कांग्रेस पार्टी और बाकी विपक्षी दल एकजुट रहेंगे. रविवार की शाम मीडिया कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जरूर तमिलनाडु के कन्याकुमारी शुरू होकर कश्मीर के श्रीनगर तक चली लेकिन इस पैदल यात्रा का असर पूरे देश में हुआ है.

BJP-RSS के खिलाफ एकजुट रहेंगे सभी विपक्षी दल: राहुल गांधी

रविवार को श्रीनगर स्थित लाल चौक पर तिरंगा फहराने के साथ कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा संपन्न हुई. इस पैदल यात्रा के दौरान भारत यात्रियों ने करीब 135 दिन में 4000 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर पूरी की. पदयात्रा कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा लोकसभा सासंद राहुल गांधी की अगुवाई में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से बीते साल 7 सितंबर को शुरू हुई. हजारों किलोमीटर का सफर पैदल तय करके आज भारत यात्री श्रीनगर पहुंचे. पदयात्रा समापन के बाद रविवार शाम राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस की. इस दौरान संवादाताओं के सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दलों के बीच मतभेद हो सकते हैं. बावजूद इसके सभी विपक्षी पार्टियां बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ एकजुट रहेंगी.

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा, कन्याकुमारी से श्रीनगर का सफर पूरा, 5 महीने में 4000 किमी पैदल चले भारत यात्री

इस दौरान राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा भले ही भारत के दक्षिणी छोर से शुरू हुई और उत्तरी छोर पर जाकर संपन्न हुई लेकिन इस पैदल यात्रा का संदेश पूरे देश में गया है. दक्षिण से उत्तर के अलावा इस पदयात्रा का असर पूरे देश में हुआ है. यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी को लोगों का काफी प्रेम मिला है. भारत यात्रियों ने देश के लोगों को सुना और उन्हें विश्वास दिलाया है. पदयात्रा के आखिरी दिन की झलकियां देखने के लिए आप इस लिंक पर चटका लगा सकते हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 29-01-2023 at 20:21 IST

TRENDING NOW

Business News