कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भले ही गुजरात से होकर न गुज़र रही हो, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सियासी हमले ने अचानक ही कांग्रेस की इस पदयात्रा को राज्य विधानसभा चुनाव के प्रचार-युद्ध का बड़ा मुद्दा बना दिया है. पहले पीएम मोदी ने सोमवार को अपनी चुनावी सभाओं में पदयात्रा को निशाना बनाया, जिसके बाद कांग्रेस को उन पर पलटवार करने का मौका मिल गया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पदयात्रा पर पीएम मोदी के बयानों को उनकी ‘बौखलाहट’ का नतीजा बताते हुए तीखा जवाबी हमला कर दिया. हालांकि खुद राहुल गांधी ने सोमवार को अपनी चुनावी सभाओं में पदयात्रा पर पीएम मोदी के सियासी हमलों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया.
अंग्रेजों भारत छोड़ो के विरोधी क्या समझेंगे भारत जोड़ने का महत्व : कांग्रेस
प्रधानमंत्री के चुनावी भाषण का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा का मकसद देश में बढ़ती आर्थिक गैर-बराबरी, सामाजिक विभाजन और राजनीतिक तानाशाही के माहौल में देश की अंतरात्मा को जगाना है. जो भी लोग इन हालात से चिंतित हैं, गांधीवादी रास्ते में यकीन करते हैं और देश के संविधान के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं, उनका यात्रा में स्वागत है. लेकिन प्रधानमंत्री इस यात्रा की आलोचना करने के लिए अपनी चिर-परिचित ‘बदनाम करो और भड़काओ’ की सियासत का सहारा ले रहे हैं. साफ दिख रहा है कि वे पिछले 75 दिनों के दौरान यात्रा को मिले जन-समर्थन से हताश और बौखलाए हुए हैं. कोई ऐसा व्यक्ति 2022 में भारत जोड़ने की अहमियत को कैसे समझ सकता है, जिसका संगठन 1942 में (अंग्रेजों) भारत छोड़ो का जमकर विरोध करता रहा हो?”
पदयात्रा करने वालों को सबक सिखाएगी गुजरात की जनता : पीएम मोदी
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुरेंद्र नगर की रैली में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को सत्ता से बेदखल कर दिया गया है, वे अब सत्ता में वापसी के लिए पदयात्रा निकाल रहे हैं. प्रधानमंत्री ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘कुछ लोग सत्ता में लौटने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. वे ऐसे लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं, जिन्होंने कानूनी याचिकाओं के माध्यम से नर्मदा बांध परियोजना को रोकने का काम किया. इस चुनाव में गुजरात की जनता पदयात्रा करने वालों को सबक सिखाकर रहेगी.”
सोमवार को राहुल ने गुजरात में किया चुनाव प्रचार
दिलचस्प बात यह है कि राहुल गांधी सोमवार को अपनी पदयात्रा से छुट्टी लेकर गुजरात में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. लेकिन सूरत जिले के महुआ की चुनावी रैली में उन्होंने पदयात्रा पर पीएम मोदी के हमले का कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद राजकोट की चुनावी रैली में तो उन्होंने इस बात पर खेद भी जाहिर किया कि उनकी भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल गुजरात से होकर नहीं गुजर रही है. लेकिन जयराम रमेश के पलटवार ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस अपनी पदयात्रा के मुद्दे पर बीजेपी से दो-दो हाथ करने को तैयार है.