
Bharat Bandh, Farmers Protest Today News Updates: तीन नए कृषि कानून के विरोध में किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया गया था. इस बंद के समर्थन में BSP, कांग्रेस, डीएमके, सपा, आम आदमी पार्टी और टीआरएस जैसे कई राजनीतिक दल हैं. वहीं कुछ अन्य संगठन भी किसानों के साथ भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं. किसान संगठन नए कृषि कानूनों को किसानों के हित में नहीं मानते हैं, उनका मानना है कि ये कानून कॉरपोरेट्स को फायदा पहुंचाने वाले हैं. लिहाजा इन्हें वापस लिया जाए.
इस मसले पर सरकार और किसानों के बीच कई दौर की बातचीत अब तक बेनतीजा रही है. 5 दिसंबर को हुई बातचीत में भी कोई समाधान न निकलने पर अगले दौर की बातचीत 9 दिसंबर को होनी है. किसान नेताओं का कहना है कि उन्होंने मंगलवार को शांतिपूर्ण भारत बंद का आह्वान किया है. उन्होंने जबर्दस्ती किसी को भी बंद का हिस्सा बनाने से मना किया है.
इमर्जेन्सी सेवा नहीं होंगी बाधित
किसान नेताओं को कहना है कि वैसे तो यह बंद पूरे भारत में होगा लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में दिखेगा. यह भी कहा गया है कि इमर्जेन्सी सेवाओं जैसे हेल्थकेयर, एंबुलेंस और विवाह समारोह आदि को नहीं छेड़ा जाएगा. किसानों का कहना है कि सरकार को उनकी बात माननी ही होगी. आंदोलनकारी किसान एलान कर चुके हैं कि वे 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक टोल प्लाजा पर कब्जा रखेंगे. चक्का जाम 3 बजे खत्म होगा.
सुरक्षा भी चाकचौबंद
भारत बंद को देखते हुए दिल्ली, मुंबई समेत अनेक शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर जगह सतर्कता है. भारत बंद में बैंक यूनियनें हिस्सा नहीं ले रही हैं लेकिन वे किसानों के साथ हैं.
Highlights
सरकार की प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ अहम छठे दौर की बातचीत से पहले, गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गतिरोध तोड़ने के लिए यूनियन नेताओं के साथ एक ममूह से मुलाकात की. इसका मकसद गतिरोध तोड़ना है. सूत्रों ने कहा कि 13 किसान नेताओं को बैठक के लिए बुलाया गया, जो रात 8 बजे के बाद शुरू हुई. किसान नेताओं में पंजाब से 8 और देशभर के कई संगठनों से पांच शामिल हुए. (PTI)
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राजेश टिकैत ने गृह मंत्री के साथ होने वाली बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वे अपने लोगों से बात कर रहे हैं कि बैठक कहां होनी है.
ट्रांसपोर्टर संगठन AIMTC ने मंगलवार को कहा कि किसानों के भारत बंद को समर्थन सफल रहा है और परिवहन उद्योग को संचालन रूकने पर 2,000 करोड़ का नुकसान हुआ है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC)ने पहले देश में संचालन को रोकने का एलान किया था, जिससे प्रदर्शन कर रहे किसानों के भारत बंद का समर्थन किया जा सके.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अमित शाह ने कहा कि उनकी योजना था कि वे आज बॉर्डर पर सीएम के तौर पर नहीं, बल्कि एक आम आदमी की तरह किसानों के साथ अपना समर्थन जताने के लिए जाएंगे. वे सोचते हैं कि उनकी योजना के बारे में पता लग गया और उन्हें जाने नहीं दिया.
स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि 'भारत बंद' का असर 25 राज्यों में 10 हजार स्थानों पर दिखा. किसान नेता गुरनाम सिंह चंधूनी ने कहा कि 'भारत बंद' सफल रहा.
किसान नेताओं ने कहा कि वे बुराड़ी नहीं जाना चाहते हैं. इसकी बजाय वे रामलीला ग्राउंड जा कर विरोध प्रदर्शन करना चाहते हैं. सिंघू बॉर्डर पर किसान नेता रुर्दु सिंह मंसा ने कहा कि केंद्र सरकार 'भारत बंद' से पहले ही झुक चुकी है.
सिंघू पर पंजाब किसान यूनियन के आरएस मंसा ने कहा कि दिल्ली और हरियाणा के लोगों को परेशान नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने मांग की है कि किसानों को रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन के लिए मंजूरी दे देनी चाहिए.
सीपीआई (मार्किस्ट) नेता सीतारम येचुरी ने बताया कि विपक्षियों पार्टियों का एक प्रतिनिधि मंडल कल शाम 5 बजे राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात करने जाएगा. इस प्रतिनिधि मंडल में राहुल गांधी और शरद पवार समेत पांच लोग रहेंगे. कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस प्रतिनिधि मंडल में सिर्फ 5 सदस्यों को ही राष्ट्रपति से मिलने की मंजूरी दी गई है.
https://platform.twitter.com/widgets.js#BharatBandh के समर्थन में दिल्ली के तीस हजारी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन ने प्रदर्शन किया. तीस हजारी बार एसोसिएशन प्रेसिडेंट ने कहा कि केंद्रीय कृषि कानून न तो किसानों के पक्ष में हैं और न ही वकीलों के.
https://platform.twitter.com/widgets.js
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बेंगलूरु और राज्य के दूसरे हिस्सों में कोई भी 'भारत बंद' का समर्थन नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार किसानों की हितैषी है. प्रधानमंत्री किसानों के खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक कारणों से बंद का आह्वान करना सही नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसानों की शाम 7 बजे बैठक है. वे शाम को सिंघू बॉर्डर पर जाएंगे और फिर वहां से वहे गृह मंत्री से मिलने जाएंगे.
https://platform.twitter.com/widgets.js
बेंगलूरु के केआर मार्केट में भारत बंद का खास प्रभाव नहीं दिखा और यहां रेगुलर एक्टिविटीज मंगलवार को भी जारी रहा.
#BharatBandh के समर्थन में कांग्रेस समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने पुडुचेरी में गलियों में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों में पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी भी शामिल रहे.
https://platform.twitter.com/widgets.js
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा का कहना है कि सरकार को एक संसद सत्र बुलाना चाहिए और जरूरी कृषि सुधारों पर बातचीत करनी चाहिए.
https://platform.twitter.com/widgets.js
कर्नाटक के बेंगलूरु में स्थित टाउन हाल के सामने राजनीतिक पार्टियों और अन्य कई संगठनों ने भारत बंद मुहिम के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सब्जियों और बैलगाड़ी के साथ भी प्रदर्शन किया.
https://platform.twitter.com/widgets.jsदिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर कृषि मंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बातचीत हुई.
दिल्ली के सरोजिनी नगर बाजार में दुकानदारों ने किसान आंदोलन के समर्थन और केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलााफ बांह पर काली पट्टी बांधे हुए दिखे. एक दुकानदार ने शिकायत की कि सरकार किसानों की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर सामान्य सी मांग को स्वीकार क्यों नहीं कर लेती है.
https://platform.twitter.com/widgets.jsमुंबई के माटूंगा क्षेत्र में दुकानें खुली हैं और ट्रैफिक मूवमेंट सामान्य है.
https://platform.twitter.com/widgets.jsहर चीज़ पर लोगों को गुमराह करना, देश की छवि को बदनाम करने की साजिश करना इनका(विपक्षी दलों) पुराना तरीका रहा है. अपने शासन काल में कांग्रेस, NCP, अकाली दल, लेफ्ट पार्टियां इस तरह के बिल का सीना ठोक कर समर्थन करती रही हैं: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस इस मामले पर दोहरी राजनीति कर रही है क्योंकि सत्ता में रहते हुए उन्होंने कांट्रैक्ट फॉर्मिंग का कानून ऐक्ट पास किया था. इसे कांग्रेस ने इन कानूनों को अपने चुनावी घोषणापत्र में भी शामिल किया था जबकि आज वह इन्हीं कानून का विरोध कर रही है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों ने अपनी फसल पर लागत से अधिक कीमत की मांग की थी लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए कभी भी किसानों की मांगें नहीं मानी. यह प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही संभव हो पाया है और अब उन्हें अपने फसलों की लागत से 50 फीसदी अधिक कीमत मिल रही है.
https://platform.twitter.com/widgets.js
भारत बंद को लेकर मोहाली में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने चंडीगढ़ हाइवे को बंद कर दिया है.
मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुभाष तेलेकर ने 'भारत बंद' का समर्थन किया है. उनका आरोप है कि केंद्रीय कृषि कानूनों से देश से किसान खत्म हो जाएंगे.
https://platform.twitter.com/widgets.jsदिल्ली के डीसीपी नॉर्थ ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाउस अरेस्ट करने का आरोप पूरी तरह से गलत है. राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर वहीं भी जा सकते हैं.
https://platform.twitter.com/widgets.js
दिल्ली के डीसीपी नॉर्थ एंटो अल्फांसो ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाउस अरेस्ट नहीं किया है. उनके घर के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था का प्रब्ध आम आदमी पार्टी और अन्य पार्टियों के बीच किसी भी प्रकार के टकराव को रोकने के लिए किया गया है.
https://platform.twitter.com/widgets.js
आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया गया है कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री किसानों से सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलकर आए हैं, दिल्ली पुलिस ने उनके आवास के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर दी है. भारद्वाज का आरोप है कि एक तरह से उन्हें हाउस अरेस्ट की स्थिति में रखा गया है. कोई भी न तो उनसे मिल पा रहा है और न ही उन्हें बाहर आने दिया जा रहा है. सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि जिन विधायकों के साथ कल मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बैठक की थी, अब जो मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश कर रही है, पुलिस उनकी पिटाई कर रही है. कार्यकर्ताओं को भी नहीं मिलने दिया जा रहा है. बीजेपी नेताओं को उनके आवास के बाहर बैठने दिया गया है.
एक दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल सिंघू बॉर्डर पर किसानों के पास जाकर कहा था कि वे सेवादार के तौर पर उनका समर्थन करने आए हैं.
https://platform.twitter.com/widgets.js
आंध्र प्रदेश में लेफ्ट पॉलिटिकल पार्टियों और स्टूटेंड्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) विशाखापत्तनम में एनएस-16 पर प्रदर्शन कर रहे हैं.
https://platform.twitter.com/widgets.jsपश्चिम बंगाल में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीआईटीयू) ने आसनसोल में भारत बंद के समर्थन में प्रोटेस्ट मार्च किया.
https://platform.twitter.com/widgets.jsबिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान दरभंगा में गंज चौक पर टायर जलाए.
कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं ने 'भारत बंद' को समर्थन देते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए और बंगलूरु विधानसभा में गांधी मूर्ति के सामने काले झंडे भी दिखाए. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता सिद्धरमैया, बीके हरिप्रसाद, रामलिंगा रेड्डी और अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे.
गौतम बुद्ध नगर के एडीशनल पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने कहा कि सभी पुलिस ऑफिसर्स अपने-अपने क्षेत्रों में यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बाजार को बलपूर्वक बंद कराने की कोशिश न हो. सभी रेलवे स्टेशंस, बस स्टैंड्स, मेट्रो स्टेशंस और ऑटो में सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी महत्वपूर्ण एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पीएसी (प्रॉविंसियल आर्म्ड कांस्टैबुलरी) फोर्सेज भी लगाई गई है.
https://platform.twitter.com/widgets.js
तेलंगाना में रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के कर्मियों ने भारत बंद का समर्थन किया है. एक बस ड्राइवर ने कहा, कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य के मुख्यमंत्री ने आवाज उठाई है और उनका साथ देते हुए हम सभी कर्मी कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. किसानों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए.
https://platform.twitter.com/widgets.jsपश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जादबपुर रेलवे स्टेशन पर लेफ्ट पॉलिटिकल पार्टियों ने रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया और एक ट्रेन रोक दी.
https://platform.twitter.com/widgets.jsआंध्र प्रदेश में लेफ्ट पार्टियों ने कृषि कानूनों के खिलाफ विजिअनंगरम डिले के पार्वतीपुरम में विरोध प्रदर्शन किया.
https://platform.twitter.com/widgets.jsवेस्ट बंगाल में भी लेफ्ट पार्टियों ने कोलकाता में ट्रेन को रोक दिया है. देश के कइ्र इलाकों में रोड जाम करने की भी खबर आ रही है.
https://platform.twitter.com/widgets.js
महाराष्ट्र के पुणे की मंडी खुली रही. स्थानीय कारोबारी सचिन पायगुडे ने कहा कि वे किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हैं लेकिन बाजार खोला गया है ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले कृषि उत्पादों को स्टोर किया जा सके अन्यथा वे खराब हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इनकी बिक्री कल होगी, आज नहीं.
https://platform.twitter.com/widgets.js
भारत बंद को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है. जारी एडवायजरी के अनुसार, टिकरी, झरोदा बॉर्डर और धांसा इलाके में आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. बादुसराय बॉर्डर से सिर्फ हल्के वाहन जैसे कार और बाइक ही गुजर सकते हैं. झाटीकारा बॉर्डर को भी केवल हल्के वाहनों के लिए खोला गया है.
ओडीशा के भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर भारत बंद के दौरान किसानों ने ट्रेड यूनियंस के साथ मिलकर ट्रेन रोक दी है.
https://platform.twitter.com/widgets.js