Bhai Dooj 2022: कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. इस बार सूर्य ग्रहण की वजह से यह पर्व 26 की जगह पर 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. भैया दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के टीका कर उसकी सुख समृद्धि की कामना करती हैं.
भाई दूज की तिथि
शास्त्रों के जानकारों की माने तो इस साल कार्तिक महीने की द्वितीया तिथि दो दिन है. द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर यानी आज दोपहर 2:45 बजे से कल यानी 27 अक्टूबर को दोपहर 12:45 बजे तक रहेगी. धर्म के जानकारों की माने तो 27 अक्टूबर को भैया दूज मनाया जाना ज्यादा शुभ है, क्योंकि सनातन धर्म में कोई भी व्रत, पूजन या पर्व उदया तिथि के आधार पर मनाया जाता है.
शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज दोपहर से द्वितीया तिथि शुरू हो चुकी है, लेकिन दूज के दिन बिना खाना खाये ही टीका किया जाना चाहिए. इसलिए जानकारों का मत है कि 27 अक्टूबर को भैया दूज मनाया जाना शुभ है. 27 अक्टूबर को भैया दूज के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06:48 बजे से दोपहर 12:46 बजे तक है.
धार्मिक मान्यता
कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को टीका लगाकर उन्हें नारियल देकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भैया दूज भाई और बहन के पवित्र स्नेह का प्रतीक है. साल में रक्षाबंधन और भईया दूज दो ऐसे पर्व होते हैं, जो सिर्फ भाई-बहन के स्नेह को समर्पित होते हैं. इन दो दिनों में भाई या बहन कहीं भी हों, वे एक दूसरे से जरूर मिलते हैं.