Bank Holidays February 2023 : फरवरी में 10 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें लिस्ट | The Financial Express

Bank Holidays February 2023 : फरवरी में 10 दिन बैंक रहेंगे बंद, चेक करें लिस्ट

Bank Holidays February 2023 : देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक फरवरी के महीने में करीब 10 दिन बंद रहेंगे.

Bank-holiday list
February 2023 Bank Holiday List: रविवार की छुट्टी देश के सभी बैंकों पर लागू है.

Bank Holidays February 2023 : देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक फरवरी के महीने में करीब 10 दिन बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की हालिडे लिस्ट के हवाले से यह जानकारी मिली है. बैंक के छुट्टियों में राज्यों के त्योहार और वीकेंड भी शामिल हैं. रविवार के अलावा महीने की दूसरी और चौथी शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. सेंट्रल बैंक आरबीआई के तीन नियमों-नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हालिडे और क्वोजिंग ऑफ एकाउंट ऑफ बैंक के तहत ये छुट्टियां तय हैं.

बैंकों बंदी लिस्ट में कुछ छुट्टियां राज्यवार हैं यानी कुछ राज्यों में बैंक बंदी वहां के विशेष फेस्टिवल की वजह से है. रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की बैंक बंदी होना हर महीने तय है. जनवरी महीने में 14 दिन बैंक बंद रहे. आरबीआई ने 2015 में एलान कर कहा था कि हर महीने में दूसरे और चौथे शनिवार को सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. महीने में दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर बाकी शनिवार को सामान्य दिनों की तरह फुल डे कामकाज के लिए बैंक खुले रहेंगे. रविवार की छुट्टी देश के सभी बैंकों पर लागू है.

Adani Enterprises FPO पर हिंडनबर्ग की मार, निवेशकों ने बनाई दूरी, ग्रे मार्केट में भी क्रेज नहीं, अबतक 2% सब्‍सक्राइब

इन राज्यों में इस दिन बंद रहेंगे बैंक

15 फरवरी 2023 – लुई-नगाई-नी फेस्टिवल के कारण देश के उत्तर-पूर्वी इलाका, मणिपुर (इंफाल) में बैंक बंद रहेंगे.

18 फरवरी 2023– महाशिवरात्रि कुछ जगहों पर शिवरात्रि के नाम से मशहूर त्योहार के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, हैदराबाद-आंध्र प्रदेश, हैदराबाद-तेलंगाना, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.

20 फरवरी 2023 – मिजोरम (आइजोल) में राज्य स्थापना दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे.

21 फरवरी 2023 – लोसर के कारण सिक्किम (गंगटोक) में बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays February 2023 : वीकेंड बैंक हालिडे 

5 फरवरी 2023 – रविवार

11 फरवरी 2023 – दूसरा शनिवार

12 फरवरी 2023 – रविवार

19 फरवरी 2023 – रविवार

25 फरवरी 2023 – चौथा शनिवार

26 फरवरी 2023 – रविवार

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 30-01-2023 at 16:37 IST

TRENDING NOW

Business News