Bank Holidays in Nov 2022: अक्टूबर के महीने में दिवाली और दूसरे त्योहारों के चलते बैंकों की कई दिन रही छुट्टियों की वजह से अगर आप बैंक से जुड़े अपने काम पूरे नहीं कर पाएं है, तो उन्हें नवंबर में निपटा सकते हैं. नवंबर महीने में बैंक 10 दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप डिजिटल लेनदेन नहीं करते हैं, तो आपको जल्दी से जल्दी अपने बैंक से जुड़े कामों को निपटा लेना चाहिए. यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक 10 दिन बंद नहीं रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं. इसका मतलब है कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे.
यहां हमने नवंबर में बैंकों की छुट्टियों के बारे में पूरी जानकारी दी है. इस लिस्ट की मदद से आप अपनी अपने कामों को निपटाने के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है.
Bank Holidays in November 2022: दूसरे व चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं बैंक
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नीचे नवंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए.
Tata Motors: टाटा मोटर्स ने बढ़ाए पैसेंजर व्हीकल्स के दाम, नई कीमतें सोमवार से होंगी लागू
ये है छुट्टियों की लिस्ट:-
- 1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के कारण बेंगलूरु और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 6 नवंबर को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 8 नवंबर को गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा, रहास पूर्णिमा और वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा, जिसकी वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 11 नवंबर को वांग्ला फेस्टिवल और कनकदासा जयंती की वजह से बेंगलूरु और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
- 12 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
- 13 नवंबर को रविवार की वजह से छुट्टी है.
- 20 नवंबर रविवार का साप्ताहिक अवकाश है.
- 23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम की वजह से शिलांग में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी.
- 26 नवंबर को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण भी बैंक बंद रहेंगे.
- 27 नवंबर को रविवार है और इसलिए इस दिन बैंकों में काम नहीं होगा.