Assembly Elections 2022: गुजरात और हिमाचल चुनाव के एग्जिट पोल पर 5 दिसंबर तक लगी रोक, EC ने 48 घंटे तक ओपिनियन पोल पर भी लगाया बैन | The Financial Express

Assembly Elections 2022: गुजरात और हिमाचल चुनाव के एग्जिट पोल पर 5 दिसंबर तक लगी रोक, EC ने 48 घंटे तक ओपिनियन पोल पर भी लगाया बैन

नोटिफिकेशन के मुताबिक चुनावों से जुड़े एग्जिट पोल के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारण पर 12 नवंबर से 5 दिसंबर तक रोक रहेगी.

Assembly Elections 2022, Exit polls, Gujarat, Himachal elections, banned, December 5, EC, opinion polls, 48 hours,
आज हिमाचल प्रदेश की सभी 68 सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है. वहीं गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होगा.

Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के जरिए आयोग ने दोनो राज्यों में होने वाले चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक लगा दी है. साथ ही हिमाचल में जारी वोटिंग को देखते हुए आयोग ने 48 घंटे के लिए ओपिनियन पोल के प्रसारण पर भी बैन लगा दिया है. आज हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग की जा रही है. वहीं गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में चुनाव होगा. गुजरात में पहले चरण के लिए 1 और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी.

5 दिसंबर तक जारी रहेगी रोक

नोटिफिकेशन के मुताबिक चुनावों से जुड़े एग्जिट पोल के प्रिंट या फिर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारण पर 12 नवंबर से 5 दिसंबर को शाम 5 बजे से रोक रहेगी. चुनाव आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126(1) (b) के तहत यह नोटिफिकेशन जारी किया है.

गुजरात में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 166 उम्मीदवार घोषित, 16 का एलान अब भी बाकी

नए दिशा निर्देश जारी

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश और गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारियों को इससे जुड़े निर्देश जारी कर दिये हैं. इसके साथ ही आयोग ने न्यूज एजेंसियों, मीडिया हाउसों और रेडियो व टेलीविजन चैनल्स को एडवाइजरी जारी करने की भी बात कही है. 8 दिसंबर को हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा.

हिमाचल में जारी है मतदान

हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर अलग-अलग सियासी दलों के करीब 412 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिनके भाग्य का फैसला आज मतदाता ईवीएम में बंद कर देंगे. इस चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सीएलपी नेता मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस अभियान समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह समेत कई कद्दावर नेताओं की साख दांव पर है.

Twitter ने 644 रुपये वाले सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम पर लगाई रोक, फेक अकाउंट्स को भी मिल रहा Blue Tick

हिमाचल प्रदेश की बात करें तो पिछले चार दशकों से जनता ने किसी भी सरकार को रिपीट नहीं किया है. यहां पर भाजपा और कांग्रेस बारी-बारी से सरकार बनाती हैं. वहीं गुजरात में पिछले 27 साल से भाजपा सत्ता पर काबिज है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 12-11-2022 at 14:10 IST

TRENDING NOW

Business News