Asaram Bapu Convicted : आसाराम बापू को उम्र कैद, रेप मामले में गांधी नगर कोर्ट ने सुनाया फैसला | The Financial Express

Asaram Bapu Convicted : आसाराम बापू को उम्र कैद, रेप मामले में गांधी नगर कोर्ट ने सुनाया फैसला

Asaram Bapu Gets Life Imprisonment: गांधीनगर सेशन कोर्ट ने सोमवार को आसाराम बापू को रेप और आपराधिक धमकी का दोषी ठहराया और मामले में पांच अन्य सह-आरोपियों को बरी कर दिया.

asaram bapu life imprisonment
गांधीनगर सेशन कोर्ट ने पीड़िता को 50,000 रुपये की मुआवजा देने का भी आदेश दिया है. (IE File)

Asaram Bapu to Life Imprisonment in 2013 Rape Case: गुजरात (Gujarat) की गांधीनगर जिला और सेशन (Gandhinagar) कोर्ट ने रेप मामले में आसाराम बापू (Asaram Bapu) को उम्र कैद की सजा सुनाई है. मंगलवार को हुई सुनवाई में गांधीनगर कोर्ट ने यह फैसला किया है. इसी सोमवार को कोर्ट ने धर्मगुरु आशुपाल हरपलानी उर्फ आसाराम को दोषी ठहराया था. 2013 से आसाराम बापू जेल में बंद हैं. एक पूर्व शिष्या द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सोमवार को कोर्ट ने रेप मामले में 81 वर्षीय आसाराम बापू को दोषी ठहराया. मगंलवार को दलीलें सुनने के बाद गांधीनगर सेशन कोर्ट के जज डीके सोनी (Gandhinagar Sessions Court Judge D K Soni) ने आसाराम बापू को आजीवन कारावास का फैसला सुनाया. बीते दिन हुई सुनवाई में आसाराम की पत्नी समेत 5 अन्य को कोर्ट ने बरी किया था.

इन धाराओं में दोषी पाए गए थे आसाराम

गांधीनगर सेशन कोर्ट के जज डीके सोनी ने आसाराम को आईपीसी की धारा 376 (2) (सी) , धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध), धारा 342 (गलत कारावास), धारा 506 (2) (आपराधिक धमकी), धारा 354 और धारा 357 के के तहत दोषी करार दिया था. फिलहाल आसाराम बापू राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद है. साल 2013 में राजस्थान में अपने आश्रम में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के अन्य मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं.

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में घटी गौतम अडानी की हैसियत, तीसरे नंबर से गिरकर 7वें पर आए, क्या टॉप 10 से हो जाएंगे बाहर?

कोर्ट ने मुआवजा देने का भी दिया आदेश

पब्लिक प्रोसेक्यूटर आरसी कोडेकर (Public Prosecutor RC Kodekar) के मुताबिक आसाराम बापू को दुष्कर्म मामले में आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और 377 (अप्राकृतिक अपराध) के तहत सजा सुनाई गई है. गांधीनगर सेशन कोर्ट ने पीड़िता को 50,000 रुपये की मुआवजा देने का भी आदेश दिया है.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 31-01-2023 at 17:21 IST

TRENDING NOW

Business News