अनंत और राधिका की सगाई में रिंग लेकर पहुंचा डॉगी, खुशी के मौके पर जमकर थिरके नीता और अंबानी | The Financial Express

अनंत और राधिका की सगाई में रिंग लेकर पहुंचा डॉगी, खुशी के मौके पर जमकर थिरके नीता और अंबानी

Anant Ambani Ring Ceremony: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सगाई समारोह में डॉगी रिंग लेकर पहुंचा.

mukesh Nita Ambani Dancing
रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी पत्नी नीता संग छोटे बेटे के सगाई समारोह में डांस करते नजर आए. (Twiiter/@ANI)

Anant Ambani and Radhika Merchant Ring Ceremony held at Mukesh Ambani’s Mumbai Residence ‘Antilia’: आप अपनी लाइफ के दौरान अब तक कई सगाई और शादी समारोह में शिरकत किए होंगे. इसके अलावा कई दिग्गजों के इस तरह के समारोह देखें होंगे. लेकिन मुंबई स्थित मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर ‘एंटीलिया’ (Mukesh Ambani’s Residence Antilia) पर इसी गुरूवार को आयोजित रिंग सेरेमनी के उस दिलचस्प नजारे को शायद पहली बार देख रहे होंगे. रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industry) के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) ने बीते दिन राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) को रिंग पहनाई. सगाई समारोह में अंबानी का पालतू डॉगी बेटे अनंत के पास रिंग लेकर पहुंचता है. सोशल मीडिया पर इस नजारे को देख समारोह में लोग काफी ताऱीफ कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा रहा है कि खुशी के मौके पर लोगों ने जमकर डांस और मस्ती की. इस खास अवसर पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी थिरकते नजर आ रहे हैं.

सगाई समारोह में रिंग लेकर पहुंचा डॉगी

वीडियो में आप देख पा रहे होंगे कि अनंत अंबानी और राधिका की रिंग सेरेमनी को लेकर एलान किया जाता है. जैसे ही रिंग पहनाए जाने की रश्म अदायगी की बारी आती है उनका पालतू डॉगी दौड़ते हुए अनंत की ओर जाता है. डॉगी अपने साथ रिंग लेकर अनंत के पास पहुंचता है. उसके बाद वह डॉगी को दुलार प्यार करते हैं.फिर सगाई के रिवाज को पूरा करते हैं.

बैंक एफडी या डेट फंड: फिर बढ़ने वाली हैं ब्‍याज दरें; बेहतर रिटर्न, टैक्‍स बेनेफिट और सेफ्टी के लिए कहां लगाएं पैसा

बेटे के सगाई समारोह में जमकर थिरके नीता और अंबानी

अनंत अंबानी की सगाई से परिवार में खुशियां दस्तक देती है. इस खास मौके पर मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) और परिवार के साथ डांस करते नजर आए. वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे अंबानी परिवार रिंग सेरेमनी में थिरक रहे हैं. इसी बीच अंबानी परिवार में दूसरी खुशखबरी आई. दुनिया भर के टॉप सीईओ की लिस्ट में मुकेश अंबानी को दूसरी जगह मिली. यह रैंकिंग ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2023 (BGI 2023 CEO List) की है. टॉप सीईओ की लिस्ट में अमेरिकी उद्योगपति जेनसेन हुआंग पहले स्थान पर हैं. इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज मुकेश अंबानी को भारत में पहली और दुनिया में दूसरी रैंकिंग मिली है. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला ( Satya Nadela), गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar pichai) को पछाड़कर अंबानी आगे निकल गए हैं. बता दें कि अंबानी परिवार में अनंत और राधिका की सगाई के बाद शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 20-01-2023 at 14:52 IST

TRENDING NOW

Business News