NDTV के 26% शेयर्स के लिए अडानी ग्रुप का ओपेन ऑफर जारी, 22 नवंबर से खुलेगा सब्सक्रिप्शन | The Financial Express

NDTV के 26% शेयर्स के लिए अडानी ग्रुप का ओपेन ऑफर जारी, 22 नवंबर से खुलेगा सब्सक्रिप्शन

NDTV के 26% शेयर्स के लिए सब्सक्रिप्शन 22 नवंबर से खुलकर 5 दिसंबर को बंद होगा.

adani-ndtv
अडाणी ग्रुप ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपेन ऑफर जारी कर दिया है.

देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी (Gautam Adani) के अडाणी ग्रुप ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर जारी कर दिया है. इस पब्लिक शेयरहोल्डिंग का सब्सक्रिप्शन 22 नवंबर से खुलकर 5 दिसंबर को बंद होगा. शुक्रवार को अडाणी ग्रुप ने इसकी घोषणा की है.

विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड यानी वीसीपीएल-VCPL) ने एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMG Media Networks) और अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) के साथ 294 रुपये प्रति शेयर की ऑफर प्राइस पर एडिशनल 26% या 1.67 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल करने का प्रस्ताव रखा है. अडाणी ग्रुप ने इसके लिए पिछली टाइमलाइन 17 अक्टूबर से 1 नवंबर तय की थी.

NDTV पर नियंत्रण की Adani ग्रुप की तैयारी, 29.18% शेयर्स का सहयोगी कंपनी के जरिए अधिग्रहण, 26% के लिए ओपन ऑफर

NDTV के 26% शेयर्स के लिए ओपन ऑफर जारी

अडाणी ग्रुप की मीडिया यूनिट वीसीपीएल (VCPL) ने अगस्त 2022 में एनडीटीवी के 29.18 फीसदी शेयर अप्रत्यक्ष रूप से अधिग्रहित कर लिए थे. इसके बाद सेबी के नियमों के तहत अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर जारी किया. बीएसई (BSE) के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2022 तक कंपनी (NDTV) में पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 38.55 फीसदी है. इसमें से 26 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अडाणी ग्रुप ने ओपन ऑफर जारी किया है.

Gujarat Election 2022 : गुजरात में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 166 उम्मीदवार घोषित, 16 का एलान अब भी बाकी

अडाणी ग्रुप ने अगस्त 2022 में वीसीपीएल का किया था अधिग्रहण

अडाणी ग्रुप ने इसी साल अगस्त में वीसीपीएल का अधिग्रहण किया था, वीसीपीएल वह संस्था है जिसने 2009-10 में एनडीटीवी के फाउंडर व प्रमोटर्स प्रणव राय को वारंट के बदले में 403 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिया था. कर्ज न चुकाने की सूरत में वीसीपीएल को मीडिया ग्रुप में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति मिली थी. इस इंटरेस्ट फ्री लोन के बदले आरआरपीआर होल्डिंग ने वीसीपीएल को वारंट जारी किया और उन्हें आरआरपीआर में 99.9% हिस्सेदारी में बदलने का अधिकार दिया. NDTV में RRPR की 29.18% हिस्सेदारी है. विशेष रूप से, वीसीपीएल ने आरआरपीआर को लोन देने के लिए मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक वेंचर्स से धन जुटाया था.

Get Business News in Hindi, latest India News in Hindi, and other breaking news on share market, investment scheme and much more on Financial Express Hindi. Like us on Facebook, Follow us on Twitter for latest financial news and share market updates.

First published on: 12-11-2022 at 12:51 IST

TRENDING NOW

Business News